आगरा: एसएन मेडिकल कॉलेज में 6000 रुपये में एंजियोग्राफी और 75000 रुपये में एंजियोप्लास्टी

Agra: Angiography at Rs 6000 & Angioplasty at Rs 75000 in SN Medical College

Dharmender Singh Malik
3 Min Read
आगरा: एसएन मेडिकल कॉलेज में 6000 रुपये में एंजियोग्राफी और 75000 रुपये में एंजियोप्लास्टी

आगरा: आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज (SN Medical College) में अब हृदय रोगियों के लिए एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी की सुविधा शुरू हो गई है, लेकिन क्या ये दरें वाकई में किफायती हैं? आइए इस खबर का विस्तार से विश्लेषण करते हैं:

एसएन मेडिकल कॉलेज में सुपरस्पेशियलिटी विंग 

आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में 200 करोड़ रुपये की लागत से एक सुपरस्पेशियलिटी विंग (SS Wing) का निर्माण किया गया है. इस विंग में जुलाई 2023 में ओपीडी तो शुरू हो गई थी, लेकिन कैथ लैब (Cath Lab) न होने के कारण एंजियोग्राफी शुरू नहीं हो पाई थी. अब, 12 करोड़ रुपये की लागत से एसएस विंग में कैथ लैब स्थापित कर दी गई है, जिससे एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी जैसी हृदय संबंधी प्रक्रियाओं को शुरू करना संभव हो गया है.

See also  उपभोक्ता आयोग ने इंश्योरेंस कम्पनी से वादी को दिलाया चैक, ये है पूरा मामला

यूजर चार्ज और सर्जिकल सामान का खर्चा 

एसएन मेडिकल कॉलेज में भी किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMC) की तरह ही यूजर चार्ज रखे गए हैं.

  • एंजियोग्राफी: एंजियोग्राफी का यूजर चार्ज 1600 रुपये है. हालांकि, एंजियोग्राफी में इस्तेमाल होने वाले विभिन्न सर्जिकल सामान मरीजों को खुद खरीदने होंगे. इसके लिए अमृत फार्मेसी से अनुबंध किया गया है. इन सामानों का खर्चा मिलाकर एंजियोग्राफी का कुल खर्च लगभग 6000 रुपये होगा.
  • एंजियोप्लास्टी: एंजियोप्लास्टी का यूजर चार्ज 3300 रुपये है. एंजियोप्लास्टी में स्टेंट (Stent) का इस्तेमाल होता है, जिसका चार्ज 25 से 40 हजार रुपये तक है. इसके अलावा, कुछ सर्जिकल सामान और डाई (dye) का भी इस्तेमाल होता है. इन सभी खर्चों को मिलाकर एक स्टेंट डलवाने पर लगभग 75000 रुपये का खर्चा आएगा.
See also  Etah News: जैथरा नगर पंचायत की कार्य योजना विफल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण अधर में ,मामला पहुंचा न्यायालय

कैथ लैब का शुभारंभ

एसएस विंग में कैथ लैब का शुभारंभ सोमवार को केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल और प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय द्वारा किया जाएगा. इसके बाद एसएन मेडिकल कॉलेज में मरीजों की एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी की प्रक्रिया विधिवत रूप से शुरू हो जाएगी.

क्या ये दरें किफायती हैं? 

एसएन मेडिकल कॉलेज में एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी की दरों की तुलना निजी अस्पतालों से करने पर यह काफ़ी किफायती प्रतीत होती हैं. निजी अस्पतालों में एंजियोग्राफी का खर्च 12000 रुपये से अधिक और एंजियोप्लास्टी का खर्च 1 लाख रुपये से ऊपर होता है. इसलिए, एसएन मेडिकल कॉलेज में ये सुविधाएं ग़रीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए काफ़ी राहत देने वाली साबित हो सकती हैं.

See also  आगरा में कब्रिस्तान पर अवैध कब्जे का प्रयास, पुलिस ने खदेड़ा
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
1 Comment