जैतपुरः प्रधानमंत्री को शिक्षा के अधुनिकीकरण को लेकर ऑन लाइन भेजे गये सुझावो के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय से आया पत्र।
जैतपुर के पहाडपुरा निवासी अनूप तिवारी ने कुछ दिन पूर्व माई जीओवी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शिक्षा मे सुधार के लिये ऑन लाइन सुझाव भेजे गये थे। दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम मे प्रति बर्ष प्रधानमंत्री शिक्षक एवं माता पिता व छात्रो से बिचार विमर्श करते है।जिसके लिये ऑनलाइन सवाल व विचार भी पूछे जाते है।जिसमे अनूप तिवारी से ऑनलाइन प्रश्न पूछा गया था। कि कौशल विकास के लिये शिक्षा का महत्व। जिसका जवाब देते हूऐ अनूप ने बताया कि आने वाली पीढी को नई शिक्षा नीति के तहत कक्षा एक से 6 तक मातृभाषा मे पढाया जाये।डिजिटल युग मे नई शिक्षा नीति से युवाओ को बहुत लाभ मिलेगा। सवालो के सही जवाब देने के बाद सोमवार को अनूप तिवारी के घर डाक द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय से पत्र पहूचा।जिसमे अच्छे विचार देने के लिये धन्यवाद दिया गया।