सुमित गर्ग,
खेरागढ़ – श्री अनन्त श्री स्वामी बृजानन्द जी महाराज अवधूत कोदरिया सरकार की अनुकम्पा से महंत श्री प्रकाशानंद महाराज अवधूत के सानिध्य में खेरागढ़ बृजधाम उदासीन आश्रम पुल वाले हनुमान मंदिर पर 22 अक्टूबर को अन्नकूट का विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
भंडारे का शुभारंभ ज्ञानानंद महाराज डॉ बाबा दोपहर 3 बजे से करेंगे। यह भंडारा प्रभु इच्छा तक जारी रहेगा। इस भंडारे में दूर दूर से श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करने पहुंचते हैं। हर बार की तरह दीवाली के पावन पर्व को लेकर मन्दिर और आश्रम को भव्य रूप से सजाया गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए बृजधाम उदासीन आश्रम के महंत मास्टर बाबा ने बताया कि हर वर्ष की भांति अन्नकूट पर विशाल भंडारे का आयोजन 22 अक्टूबर को किया जाएगा। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध करते हुए कहा कि वे भंडारे का प्रसाद जरूर ग्रहण करें। उन्होंने कहा कि भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने से सभी प्रकार के कष्ट दूर होते है और प्रभु का आशीर्वाद बना रहता है। उन्होंने बताया कि इस भंडारे का शुभारंभ अपराह्न 3 बजे करेंगे। यह भंडारा प्रभु इच्छा तक जारी रहेगा।