सुमित गर्ग,
खेरागढ़ – कस्बे के बनखंडी धाम मंदिर पर मंगलवार को श्रद्धा और उत्साह के साथ भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और भक्ति भाव से कढ़ी-भात व अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण किया।
इसी क्रम में ऊंटगिर चौराहे पर समाजसेवी लाला अस्थाना एवं उनके सहयोगियों द्वारा अन्नकूट प्रसाद वितरण किया गया। वहाँ भी बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। समाजसेवी लाला अस्थाना ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी अन्नकूट वितरण का उद्देश्य जरूरतमंदों तक प्रसाद पहुँचाना और समाज में सेवा का भाव जागृत करना है।
स्थानीय नागरिकों ने कार्यक्रम में सहयोग कर सामाजिक एकता और सेवा भाव का संदेश दिया।

अन्नकूट प्रसाद वितरण में बृजेश तौमर सभासद, सीताराम मित्तल,आर के मित्तल,बंटू वर्मा सभासद, वृन्दावन चौधरी,गौरव मित्तल, हाकिम सिंह,मनोज तोमर, प्रमोद उपाध्याय आदि थे।
