अग्र भारत संवाददाता
आगरा। जनपद आगरा में सिंचाई विभाग ने आगामी 10 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 तक सभी राजवाह और माइनरों की सिल्ट सफाई का कार्य प्रारंभ करने की घोषणा की है। इस अभियान का उद्देश्य किसानों के लिए बेहतर सिंचाई व्यवस्था सुनिश्चित करना है, ताकि फसलों को पर्याप्त पानी मिल सके और कृषि उत्पादन में वृद्धि हो।
सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता कर्णपाल सिंह ने बताया कि सफाई अभियान के दौरान किसी भी किसान को समस्या होने पर वे विभाग के हेल्पलाइन नंबर 9458095419 पर संपर्क कर सकते हैं। इस नंबर के माध्यम से किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा, ताकि सफाई कार्य में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो और किसानों को अधिकतम लाभ मिल सके।