श्री मनः कामेश्वरनाथ का वार्षिक भंडारा सोमवार को

admin
By admin
1 Min Read

प्रवीन शर्मा

आगरा । हर वर्ष की तरह इस बार भी बाबा मनःकामेश्वरनाथ जी का वार्षिक भंडारा 30 अक्टूबर सोमवार को दरेसी नम्बर- 1 परिक्रमा मार्ग पर सम्पन्न होगा।

इस बारे में जानकारी देते हुए मंदिर के प्रशासक हरिहर पूरी ने बताया कि बाबा मनःकामेश्वरनाथ जी का वार्षिक भंडारा 30 अक्टूबर 2023 सोमवार को दोपहर 12 बजे से सायंकाल 7 बजे तक दरेसी नम्बर- 1 परिक्रमा मार्ग पर सम्पन्न होगा। जिसमे बड़ी संख्या में बाबा के भक्तगण तन मन और धन से सेवा तो प्रदान करते हैं।

उन्होंने बताया कि मठ परिवार का आग्रह है, कि इस भंडारा सेवा में तन से स्वयं व परिजनों के साथ उपस्थित होकर परोसन सेवा का पुण्य प्राप्त करें ।इस भंडारा में

See also  आगरा: भूमाफिया सुशील कुमार गोयल पर एडीए भूमि घोटाले का मुकदमा दर्ज

हज़ारों की संख्या में भक्त समूह बाबा का प्रसाद ग्रहण करते हैं। मंदिर प्रशासन सभी भक्तगण के आगमन की प्रतीक्षा में रहेगा ।

किसी भी जानकारी के लिये मोबाइल नम्बर -9837030732, 9997858289 पर सम्पर्क कर सकते है।

See also  घोटाले में गर्दन फंसने पर जब्त गाड़ियों को खुर्द बुर्द करने में जुटा दिव्यांग प्रकोष्ठ का कथित भाजपा नेता
Share This Article
Leave a comment