झांसी उत्तर प्रदेश
सुल्तान आब्दी
सेन्ट फ्रांसिस कॉन्चेन्ट इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिक खेल महोत्सव
स्वस्थ शरीर और सुदक मन – दोनों की प्राप्ति खेलों से संभव है. इसी उद्वेष्य से दिनांक 14 नवम्बर एवं 15 नवम्बर को सेन्द्र फ्रांसिस कॉन्सेन्ट इंटर कॉलेज मे वार्षिक खेल दिवस एवं . डी. डिसप्ले का आयोजन किया गया। 14 नवंबर को यह कार्यक्रम नर्सरी से कक्षा 2 तक के अभिभावको के लिए आयोजित किया गया था, जिसमे मुख्य अतिथि अभिषेक आजाद, आई डी ई.एस. सी.ई.ओ थे।
अगले दिन 15 नवंबर यह कार्यक्रम कला 3 से 5 तक के अभिभावको के लिए आयोजित किया गया जिसमे झाँसी के विशिष्ट मोस्ट रेवरेंड पिल्ट्रेड मोरास मुख्य अतिथि और कमिश्नर

विमल कुमार दुबे विशिष्ट अतिथि थे। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे जिन्होंने अपनी उपस्थिति से छात्रों को आशीर्वाद दिया। विद्यालय की प्रबंधक महोदया सिस्टर डिग्रता एवं प्रधानाचाया ं सिस्टर मलित द्वारा पौधे एवं स्मृति चिन भेट स्वरूप देकर सभी अतिथियों का अभिनंदन किया गया। इस रंगारंग द्विवस का आरंत विद्रयालय की प्राइमरी विंग की स्पोर्स कॅप्टन आयत फातिमा द्वारा मपाल जलाकर किया गया एवं विभिन्न सदनो की प्रात्राओं द्वारा मार्च प्रास्ट्र की गई। झांसी धर्मप्तांत के विषय की अध्यता में, विद्वयालय की हुड गर्ल जब आ तथा स्कूल कैबिनेट की सदस्या छात्राओं ने खेल भावना को बनाए रखने की शपथ ली। सभी सदनो ं की छात्राओं द्वारा स्कूल मात गाया गया। इल्दी मी. इल्दी प्लेनेट की थीम पर नर्सरी से कक्षा-5 की छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वस्थ खानपान और जीवन शैली के प्रति जागरूक करते हुए एल के जी. और यू के जी की छात्राओं ने जंक फूड और अत्यधिक शुगर के सेवन से दूर उड़कर हरी सब्जियों को अपनाने का सन्देष दिया। प्राथमिक कमा की छात्राओं ने जल संरक्षण मडाला विन्यासा तथा चन्द्र नमस्कार जैस योग नृत्यों एवं पिरामिड बनाकर शांति का संदेष दिया। प्रथम एवं द्वितीय कला की छात्राओं ने इती जानकर प्रकृति के छोटे जीवों की उपयोगिता को दर्शाया। कला पाँचपी की छात्राओं के द्वारा चैंपियन चार्जर पी.डी. द्वारा डॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद्र को स्मरण किया गया। कला तीसरी से पाँचवी कमा की छात्राओं रेस एवं बैन रिले इत्यादि मे भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि Most Rev. Wilfred Moras, Bishop of Jhansi ने अपने भाषण मे छात्राओं के कोषल की प्रशंसा करते हुए सन्नी को बधाई दी और कहा कि जारी शक्ति में इतिहास को बद्दलने की ममता है, अनुषासन का ये उत्सव मेरे लिए अविस्मरणीय बन गया है।” कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा विजयी प्रतिभागियो को पदक एवं प्रमाण पुत्र देकर सम्मानित किया गया एवं विजेता हाउस मेरी साई शाउस को ट्रॉफी डी गई तथा उपविजेता गांधी हाउस को उनर अप ट्रॉफी राई पियालय
की प्राइमरी कमा की इन्चार्ज कुरोलाइन गहलोत द्वारा सभी अतिथियों प्रबन्धन समिति स्ट्रॉफ सहकर्मचारियो एवं विवाधियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। राष्ट्रगान के साथ प्रेषित किया
खेल दिवस एवं पी.डी. दिवस 2025 का समापन किया गया।
