Advertisement

Advertisements

ANTF, ड्रग विभाग और ताजगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों की अवैध दवाएं बरामद, गोदाम मालिक हिरासत में

Laxman Sharma
2 Min Read
ANTF, ड्रग विभाग और ताजगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों की अवैध दवाएं बरामद, गोदाम मालिक हिरासत में

आगरा: एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF), ड्रग विभाग और थाना ताजगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मेवाती नगला क्षेत्र में एक गोदाम पर छापा मारा। इस छापेमारी में टीम ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित और संदिग्ध दवाएं बरामद की हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।

मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गोदाम पर दबिश दी। छापेमारी के दौरान गोदाम से ट्रेमाडोल, अल्प्राजोलम और पैरासिटामॉल जैसी दवाओं का बड़ा जखीरा बरामद हुआ। इसके अतिरिक्त, टीम ने पीबी जोलाम .5, कोबाटा जोल, सायमो डेक्स प्लस और कोंविटा जेल 100 एसआर जैसी अन्य दवाएं भी बरामद की हैं।

See also  छात्र प्रांजल का एसएसडी एजुकेशनल में हुआ स्वागत - सम्मान

बरामद हुई सभी दवाएं रिवेंटिस हेल्थकेयर हिमाचल बद्दी में निर्मित बताई जा रही हैं। पुलिस टीम ने मौके से सभी दवाओं के नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेज दिए हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि ये दवाएं वैध हैं या अवैध और इनका इस्तेमाल किस उद्देश्य के लिए किया जा रहा था।

हालांकि, टीम की छापेमारी से ठीक पहले दवा माफिया पप्पू मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस अब उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। वहीं, गोदाम के मालिक इदरीस को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है।

See also  सर्दी के तेवरों के आगे ’अलाव की आग’ भी पड रही ठंडी, लगातार तीसरे दिन नहीं हुए सूर्य देव के दर्शन, बढी गलन, स्कूलों में आज भी रहेगी छुट्टी

इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में ANTF की टीम जुट गई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस अवैध दवा कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और ये दवाएं कहां सप्लाई की जाती थीं। थाना ताजगंज पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। इस बड़ी बरामदगी से क्षेत्र में अवैध दवा कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है।

 

Advertisements

See also  सर्दी के तेवरों के आगे ’अलाव की आग’ भी पड रही ठंडी, लगातार तीसरे दिन नहीं हुए सूर्य देव के दर्शन, बढी गलन, स्कूलों में आज भी रहेगी छुट्टी
See also  खांटी भाजपाई हैं राज कुमार गुप्ता और प्रशांत पौनिया: आगरा भाजपा में नए जिलाध्यक्षों की घोषणा
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement