कबड्डी प्रतियोगिता और मिशन शक्ति नारी सशक्तिकरण संवाद कार्यक्रम बने आकर्षण का केंद्र
किरावली (आगरा)। नेमीचंद एजुकेशनल एकेडमी, पुरामना में एपीसीए फिएस्टा 2025 के अंतर्गत विविध सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियों की श्रृंखला में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 8 टीमों के कुल 96 प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ बबीता चौहान द्वारा किया गया। विद्यालय परिसर में खेल भावना और उत्साह का माहौल देखने योग्य रहा। उद्घाटन सत्र में एपीएसए अध्यक्ष सुशील गुप्ता, सचिव गिरधर शर्मा, डिप्टी सेक्रेटरी निलेश सिंह राणा, लोकेश सिंह तोमर एवं कोषाध्यक्ष भूषण दुबे ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन से दर्शकों की खूब सराहना बटोरी। मुकाबलों के परिणामों में शरद पब्लिक स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, नेमीचंद इंटरनेशनल एकेडमी द्वितीय स्थान पर रही और भारतीय बाल विद्या मंदिर, ऑल सेंट स्कूल की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता टीमों को मेडल, सर्टिफिकेट और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान शक्ति गुप्ता, विनय गुप्ता, अजीत गुप्ता, मनीष गुप्ता, सुमित उपाध्याय, जितेंद्र चाहर, विशाल मथान तथा संजय अग्रवाल आदि मौजूद रहे। प्रबंधक भूप सिंह इंदौलिया ने आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
मिशन शक्ति – नारी सशक्तिकरण संवाद कार्यक्रम भी हुआ आयोजित
कार्यक्रम के दौरान बबीता चौहान द्वारा मिशन शक्ति – नारी सशक्तिकरण संवाद कार्यक्रम में छात्राओं को आत्मनिर्भरता, आत्मरक्षा, शिक्षा में समान अवसर और समाज में महिलाओं की निर्णायक भूमिका के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि सशक्त नारी ही सशक्त समाज की आधारशिला होती है, और हर छात्रा में असीम संभावनाएं छिपी होती हैं जिन्हें पहचानना और निखारना ही वास्तविक सशक्तिकरण है।