पिनाहट में स्टीमर पर पुलिस की तैनाती न होने से मनमानी

admin
By admin
1 Min Read

आगरा: आगरा जिले के पिनाहट में चंबल नदी पर चलने वाले स्टीमर पर पुलिस की तैनाती न होने से मनमानी की जा रही है। यात्री सुरक्षा के लिए निर्धारित नियमों का पालन नहीं हो रहा है।

26 सितंबर को निर्माणाधीन पुल के पिलर के ऊपर फंसने के बाद जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने स्टीमर संचालन को रोक दिया था। यात्रियों की सुरक्षा के लिए स्टीमर पर 75 यात्रियों को ही बैठाने और चालक की केबिन के ऊपर जाली लगाने के निर्देश दिए गए थे।

सोमवार को पुलिस की मौजूदगी में स्टीमर संचालन शुरू हुआ था। दो दिनों तक नियमों का पालन होता रहा, लेकिन बुधवार को स्टीमर पर पुलिस नहीं दिखी। इस दौरान ज्यादातर यात्रियों ने लाइफ जैकेट नहीं पहनी और 75 की जगह 100 लोग तक स्टीमर पर सवार हो गए।

See also  घर आंगन की बेटी ऐश्वर्या का संकल्प ने किया सम्मान

स्टीमर चालक राजवीर वर्मा ने बताया कि पुलिस की तैनाती पर ही नियमों का पालन हो सकता है। थानाध्यक्ष पिनाहट नीरज पंवार ने बताया कि स्टीमर पर पुलिस तैनात है। दिन में खाना खाने के लिए गए थे।

See also  नियमों के उल्लंघन पर वन विभाग से लेकर प्रशासनिक अधिकारी बने रहे खामोश
Share This Article
Leave a comment