अलीगंज,एटा:- सवारियों की आंखों में धूल झोंककर रोडवेज रंग में रंगी बसों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसके बाद भी इनके संचालक बाज नहीं आ रहे है। शनिवार को एआरटीओ ने कार्यवाही करते हुए परिवहन नियमों की अनदेखी कर चलाए जा रहे चार वाहनों को सीज किया है तथा इन वाहनों पर 1.70 लाख रूपए का जुर्माना भी लगाया गया है।
एटा-अलीगंज एवं अलीगंज-फर्रूखाबाद मार्ग पर रोडवेज रंग में रंगी बसें लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। इन पर बकायदा किसी पर फर्रूखाबाद टू दिल्ली तो किसी पर एटा टू कौशाम्बी या दिल्ली लिखकर सवारियों को बिठाकर गंतव्य स्थल पर ना पहुंचकर रास्ते में उतार दिया जाता है। सवारियां यह समझकर इन बसों में बैठ जाती हैं कि यह रोडवेज बस असली बस है, लेकिन ऐसा नहीं होता है।
परिवहन विभाग एटा के एआरटीओ सतेन्द्र कुमार ने अपनी टीम के साथ डाक बंगला पर वाहनों की चैकिंग की। इस दौरान एक ट्रॉला, एक मारूति ओमनी, एक ट्रक तथा एक रोडवेज रंग मंे रंगी बस को पकडा। जब जांच की गई तो पता चला यह वाहन नियम विरूद्व चल रहे है। एआरटीओ ने कार्यवाही करते हुए चारों वाहनों को सीज कर दिया।
एआरटीओ ने बताया कि सीज वाहन स्वामियों पर 1.70 लाख का जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना जब तक अदा नहीं किया जाएगा तब तक वाहन सीज ही रहेंगे। उन्होंने चेतावनी दी है नियम विरूद्व कोई भी वाहन चलाया पाया जाता है तो उसके विरूद्व भी कार्यवाही की जाएगी।