हड़ताल पर चल रहे अधिवक्ताओं में बढ़ने लगा आक्रोश, दी आंदोलन की चेतावनी
आगरा (किरावली) । कस्बा किरावली के पुरानी गल्ला मंडी निवासी शातिर हिस्ट्रीशीटर मुंगेरी पुत्र मोहनलाल, कस्बा क्षेत्र के व्यापारियों से लेकर आमजन के लिए काफी समय से सिरदर्द बना हुआ है। रंगबाजी दिखाकर व्यापारियों से चौथ उगाही से लेकर आए दिन मारपीट करना और चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देना उसका शगल बन चुका है। पुलिस की ढिलाई से काफी समय से मुंगेरी किरावली कस्बा क्षेत्र में ही ठहरा हुआ था।
बताया जाता है कि बीते दिनों मुंगेरी ने अपने दुस्साहस की हदें पार करते हुए किरावली तहसील के सहायक अधिवक्ता जितेंद्र उर्फ जीतू इंदौलिया पुत्र प्रकाश सिंह इंदौलिया पर हमला बोलकर बुरी तरह घायल कर दिया। मरणासन्न अवस्था में परिजनों ने जीतू को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां अस्पताल में उपचाराधीन जीतू की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।
इस मामले में जीतू के भाई यशपाल इंदौलिया द्वारा मुंगेरी सहित उसके साले शाहरूख और सलमान पुत्रगण सलीम, घंटोली पुत्र हरिओम और श्याम खटीक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। घटना के बाद से ही मुंगेरी सहित उसके सभी साथी अपने ठिकानों से फरार हो गए हैं।
उल्लेखनीय है कि अतीत में मुंगेरी ने कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है। स्थानीय स्तर पर चोरी से लेकर रेलवे के सामान की चोरी और लूट की घटनाओं में जेल जा चुका है। जेल से छूटने के बाद कुछ समय तक मुंगेरी शांत रहता है, उसके बाद फिर से अपने गुर्गों को इकट्ठा कर घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर देता है। लंबी और मजबूत कद काठी का मुंगेरी, पल भर में ही बाइक से फुर्र हो जाता है।
अधिवक्ताओं ने जताई तीखी प्रतिक्रिया
इस मामले में बार एसोसिएशन किरावली के वरिष्ठ अधिवक्ता मोरध्वज सिंह इंदौलिया ने बताया कि सहायक अधिवक्ता के हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होने तक अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी रहेगी। अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने एसीपी अछनेरा को अपनी मांग से अवगत करा दिया है। अधिवक्ताओं के साथ आए दिन घटनाएं हो रही हैं, स्थानीय पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं होने से अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की तरफ रुख किया जाएगा।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिशें दी जा रही हैं। शीघ्र ही उनको गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
उपेंद्र श्रीवास्तव- थाना प्रभारी, किरावली