50 साल की उम्र में ससुर ने बहू से फरमाया इश्क, ये है पूरा मामला

Saurabh Sharma
2 Min Read

फिरोजाबाद। जनपद के एक गांव में ससुर और बहु के रिश्ते को कलंकित कर दिया। बेटा ने अपने पिता पर बहू के साथ इश्क लड़ाने का आरोप लगाया है। बेटा ने पिता के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। जिस बेटे को अपने हाथ से गोद में खिलाया पाला पोसा और बड़ा किया। उसके बाद सेहरा बांधकर ससुराल से बहू को डोली में विदा कराकर लाया। लेकिन पुत्र वधु को देख ससुर की नियत खराब हो गई। उसने पैसे का लालच देकर बहू को अपने इश्क के जल में फंसा लिया और उससे इश्क लड़ाने लगा। जब बेटा को पिता और बहु के कारनामें की जानकारी हुई तो उसने विरोध किया। जिसके बाद उसका पिता उसकी बहू को लेकर रफूचक्कर हो गया।

See also  गाजियाबाद में लोन माफिया लक्ष्य तंवर की 15 करोड़ की संपत्ति कुर्क

पैसों का लालच दे फंसाया

दरअसल पूरा मामला फिरोजाबाद के कस्वा फरिहा का है। नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सफाई कर्मी के पद पर तैनात 50 वर्षीय शिल्पी नामक व्यक्ति के पुत्र ने अपनी ही पिता पर बड़े आरोप लगाए हैं। कहा है कि मेरे पिता मेरी पत्नी को अपनी सरकारी नौकरी से आए हुए तनख्वाह का लालच देकर इश्क फरमाने लगे।

बहु को दिखाता था अश्लील वीडियो

लालच देते रहे और मेरी पत्नी को अश्लील वीडियो भी दिखाने लगे । एक दिन मैंने अपने पिता और अपनी पत्नी को कुछ आपत्तिजनक हालत में देखा तो मेरे होश उड़ गए। जबकि पुत्र के द्वारा बताया गया कि मेरी मां भी जीवित है और ना ही मेरी मां ने पिता को तलाक दिया है और ना ही मेरी पत्नी का मुझसे तलाक हुआ है। फिर कोर्ट से कोर्ट मैरिज कैसे हो गई। पीड़ित ने कानून से न्याय कि गुहार लगाते हुए थाना फरिहा में लिखित प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

See also  District Magistrate Takes Charge: Urgent Inspection of Water Drainage Issues in Fatehabad! #AgraNews

इस संबंध में एसपी ग्रामीण ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है, मामले की जांच की जा रही है।

See also  UP : महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, 1 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ बरामद
Share This Article
Leave a comment