फ़िरोज़ाबाद, जसराना: फिरोजाबाद जिले के जसराना तहसील गेट पर उस समय अजीबोगरीब स्थिति बन गई जब पति-पत्नी आपस में भिड़ गए और जमकर लात-घूंसे व चप्पलें चलाने लगे। जमीन के बैनामे को लेकर हुए विवाद में पत्नी अपने भाई के साथ तहसील पहुंची थी, जहां उसने बैनामे का विरोध किया तो हंगामा खड़ा हो गया।
जानकारी के अनुसार, थाना फरिहा क्षेत्र के अहमदपुर मढा गांव का रहने वाला पंकज अपनी खेती की जमीन किसी और के नाम बैनामा कर रहा था। इसकी खबर जब उसकी पत्नी सोनी को लगी तो वह अपने भाई को लेकर तुरंत तहसील पहुंच गई। सोनी ने अपने पति पंकज और वहां मौजूद अन्य लोगों से बैनामा न करने का आग्रह किया, लेकिन इसी बात को लेकर तहसील में दोनों के बीच तीखी बहस हो गई।
देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि पति और पत्नी तहसील के गेट तक आ गए और वहां हाथापाई शुरू हो गई। दोनों के बीच जमकर लात-घूंसे चले और यहां तक कि जूते-चप्पल भी एक-दूसरे पर बरसाए गए। महिला और पुरुष के बीच इस अप्रत्याशित मारपीट को देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौजूद लोगों ने किसी तरह से दोनों को अलग किया।
इसी बीच, महिला के साथ आए उसके भाई ने पुलिस को सूचना दे दी। जानकारी मिलते ही जसराना थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस को देखते ही पति पंकज और जमीन खरीदने आए अन्य लोग तहसील से रफूचक्कर हो गए।
महिला सोनी ने थाने में अपने पति के खिलाफ तहरीर दी है। उसने आरोप लगाया कि उसका पति शराब पीता है और उसके ही परिजन उसकी जमीन को हड़पने के लिए खरीद रहे हैं, जिसका विरोध करने पर पति ने खुलेआम सड़क पर उसकी पिटाई की।
वहीं, थाना प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह ने बताया कि बैनामा करने को लेकर विवाद हुआ था, लेकिन बैनामा नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि उन्हें अभी तक तहरीर नहीं मिली है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।