जनपद के थाना दन्नाहार क्षेत्र के कीरतपुर पुलिस चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज ऊदल सिंह ने वांछित अपराधियो के खिलाफ मैनपुरी कोर्ट से इन अपराधियो के सी. आर. पी. सी के तहत 82 के आदेश जारी कराकर मुजरिमों के घर पर चस्पा जारी कर दिया है।।मुकदमा आख्या संख्या 203/22 भारतीय दण्ड विधान की धारा 306/498A/ipc थाना दन्नाहार जनपद मैनपुरी से सम्बन्धित वांछित अपराधियो मंजीत उर्फ विक्रम पुत्र रामप्रकाश और मनोज उर्फ पप्पू निवासी गण ग्राम देवामई थाना दन्नाहार जनपद मैनपुरी और परमोद पुत्र ओमप्रकाश ग्राम नगला शिकारवार थाना घिरोर जिला मैनपुरी जो लगातार वांछित चल रहे है। अभियोग के विवेचक उपनिरीक्षक ऊदल सिंह के द्वारा अभियुक्त गणों की 82 सी. आर. पी. सी के तहत मैनपुरी कोर्ट से कुर्की की घोषणा कोर्ट से प्राप्त कर घरों पर चस्पा कराई जा चुकी है।।और जल्द ही 83सी. आर पी. सी की तहत कुर्की का आदेश प्राप्त कर कुर्की की कारवाही की जाएगी।