फिरोजाबाद: जनपद के थाना पचोखरा परिसर की दीवार तोड़कर रास्ता निकालने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर थाना पचोखरा के देवखेड़ा चौकी प्रभारी विवेक सिंह ने दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
चौकी प्रभारी विवेक सिंह के अनुसार, वह एक सरकारी कार्य से थाना पचोखरा गए थे, तभी उन्होंने देखा कि विजयपाल दास पुत्र राजवीर सिंह निवासी श्रीनगर और शिव शंकर कौशल पुत्र बिजेंद्र सिंह निवासी अधेत द्वारा थाना परिसर में खड़े होकर ट्रैक्टर चालक प्रदीप कुमार से कहकर थाना परिसर की बाउंड्रीवॉल को अवैध रूप से तोड़ने का प्रयास किया जा रहा था। आरोपियों ने ट्रैक्टर (नंबर यूपी-83 एन 8407) और ट्रॉली का इस्तेमाल करते हुए बाउंड्रीवॉल को तोड़ने का प्रयास किया, ताकि रास्ता निकाला जा सके।
इस दौरान, थाना परिसर में संजय कुमार पुत्र शिवचरन निवासी पचोखरा भी मौजूद थे। संजय कुमार ने अपनी आंखों से देखा और इस अवैध कार्य को होते हुए अपनी गवाही दी। गौरतलब है कि उक्त प्रकरण पहले से उच्च न्यायालय में विचाराधीन है, फिर भी आरोपियों ने कानून को ताक पर रखकर इस तरह की हरकत की।
विवेक सिंह की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले को लेकर क्षेत्रीय जनता में भी चर्चा का माहौल है।