कार सवार युवक ने पहले ADJ की गाड़ी को मारी टक्कर फिर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए गाड़ी से खींचकर किया प्राणघातक हमला। ADJ की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी, निराला नगर का निवासी बताया जा रहा हमलावर युवक।
लखनऊ । नवाबों की नगरी लखनऊ में आम आदमी की बात छोड़िए अब न्यायिक अधिकारी भी सुरक्षित नहीं है। बुधवार शाम को डाली बाग कॉलोनी में स्थित अपने आवास से कार से निकले अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (ADJ) की कार को पीछे से एक कार सवार युवक ने टक्कर मार दी। इसके बाद अपशब्दों का प्रयोग करते हुए एडीजे को गाड़ी से खींचकर गला दबा कर जान से मारने की कोशिश की। ADJ के अर्दली के दौड़ने पर उनकी जान बच सकी। इस मामले में हजरतगंज कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज हमलावर युवक की तलाश शुरू कर दी है। घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
सिविल कोर्ट में तैनात अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (ADJ)/विशेष न्यायाधीश आशुतोष सिंह का आवास डालीबाग कॉलोनी में स्थित है। बुधवार शाम को ADJ आशुतोष सिंह शाम पौने 8 बजे के आसपास अपनी कार से निकले। साथ में उनका अर्दली भी था।
हजरतगंज कोतवाली में दी गई तहरीर में ADJ आशुतोष सिंह ने बताया कि कॉलोनी से निकलकर वह बटलर पैलेस के आसपास पहुंचे थे तभी पीछे से बलेनो कार में सवार युवक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। एडीजे ने बताया कि उनके विरोध करने पर कार सवार युवक उतरकर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उनके पास पहुंचा और कार से उन्हें जबरन उतारकर गला दबा दिया। हाथापाई करते हुए जान से मारने की कोशिश की।
ADJ ने बताया कि अर्दली के दौड़ने पर वह युवक के चंगुल से छूट सके। किसी तरह जान बची। इसके बाद युवक मौके से कार लेकर भाग निकला। ADJ आशुतोष सिंह की तहरीर पर हज़रतगंज कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है।
निराला नगर का निवासी है हमलावर युवक
डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि ADJ आशुतोष सिंह की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि ADJ की ओर से हमलावर युवक की कार का नंबर यूपी 32 एनडब्ल्यू-1748 बताया गया है।
नंबर की तफ़्तीस कराई गई है यह कार निराला नगर के डालीगंज निवासी गुलनार खान के नाम पर पंजीकृत है। हमलावर युवक की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई है।