मथुरा: मथुरा के मगोर्रा थाने में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक दारोगा ने सरकारी आवास में रहने वाली महिला दारोगा के कमरे में देर रात जबरन घुसकर दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर मचाने पर दारोगा कमरे से निकलकर भाग गया। महिला दारोगा ने सुबह एसएसपी को पूरी घटना बताई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दारोगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बुलंदशहर निवासी दारोगा मोहित राणा पिछले आठ महीने से मगोर्रा थाने में तैनात है। वह शादीशुदा है, लेकिन उसका परिवार नोएडा में रहता है। थाना परिसर में बने पुलिस आवास में ही महिला दारोगा भी रहती हैं। आरोप है कि बुधवार देर रात दारोगा मोहित राणा ने महिला दारोगा के कमरे का दरवाजा खटखटाया। जरूरी काम का बहाना बनाकर दरवाजा खुलवाया और अंदर घुस गया। इसके बाद उसने महिला दारोगा को खींचकर अपने कमरे में ले जाने की कोशिश की। नाकाम रहने पर उसने महिला दारोगा को धक्का देकर गिरा दिया और दुष्कर्म की कोशिश की। महिला दारोगा के चीखने-चिल्लाने पर मोहित राणा वहां से भाग गया।
पुलिस कार्रवाई
महिला दारोगा की शिकायत पर एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी दारोगा मोहित राणा को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ दुष्कर्म और एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी दारोगा को निलंबित भी कर दिया गया है।
पहले भी लगे हैं उत्पीड़न के आरोप
मगोर्रा थाने से पहले मोहित राणा कोसीकलां थाने में तैनात था। वहां भी तीन महिलाओं ने उस पर उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। हालांकि, उस समय स्थानीय स्तर पर ही मामले को रफा-दफा कर दिया गया था।
एसएसपी का बयान
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी दारोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।