महिला दारोगा के सरकारी घर में आधी रात को घुसा दारोगा, दुष्कर्म का प्रयास, गिरफ्तार

Deepak Sharma
2 Min Read
महिला दारोगा के सरकारी घर में आधी रात को घुसा दारोगा - प्रतीकात्मक तस्वीर।

मथुरा: मथुरा के मगोर्रा थाने में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक दारोगा ने सरकारी आवास में रहने वाली महिला दारोगा के कमरे में देर रात जबरन घुसकर दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर मचाने पर दारोगा कमरे से निकलकर भाग गया। महिला दारोगा ने सुबह एसएसपी को पूरी घटना बताई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दारोगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बुलंदशहर निवासी दारोगा मोहित राणा पिछले आठ महीने से मगोर्रा थाने में तैनात है। वह शादीशुदा है, लेकिन उसका परिवार नोएडा में रहता है। थाना परिसर में बने पुलिस आवास में ही महिला दारोगा भी रहती हैं। आरोप है कि बुधवार देर रात दारोगा मोहित राणा ने महिला दारोगा के कमरे का दरवाजा खटखटाया। जरूरी काम का बहाना बनाकर दरवाजा खुलवाया और अंदर घुस गया। इसके बाद उसने महिला दारोगा को खींचकर अपने कमरे में ले जाने की कोशिश की। नाकाम रहने पर उसने महिला दारोगा को धक्का देकर गिरा दिया और दुष्कर्म की कोशिश की। महिला दारोगा के चीखने-चिल्लाने पर मोहित राणा वहां से भाग गया।

See also  भाकियू इंडिया ने खोला अछनेरा पुलिस के खिलाफ मोर्चा, किसान के चोरी हुए ट्रैक्टर ट्रॉली का सुराग नहीं लगने पर पुलिस कमिश्नर कार्यालय में दी शिकायत

पुलिस कार्रवाई

महिला दारोगा की शिकायत पर एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी दारोगा मोहित राणा को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ दुष्कर्म और एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी दारोगा को निलंबित भी कर दिया गया है।

पहले भी लगे हैं उत्पीड़न के आरोप

मगोर्रा थाने से पहले मोहित राणा कोसीकलां थाने में तैनात था। वहां भी तीन महिलाओं ने उस पर उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। हालांकि, उस समय स्थानीय स्तर पर ही मामले को रफा-दफा कर दिया गया था।

एसएसपी का बयान

एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी दारोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

See also  गांव मई में 20 अप्रैल से होगा भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट
Share This Article
Leave a comment