आगरा: उप जिलाधिकारी खेरागढ़ ने सार्वजनिक सूचना जारी करते हुए बताया है कि तहसील खेरागढ़, जनपद आगरा में आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 (16 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026 तक) के लिए वाहन पार्किंग ठेका की नीलामी की जाएगी। इस नीलामी प्रक्रिया के लिए तहसीलदार खेरागढ़ को नीलामी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इच्छुक व्यक्ति जो इस नीलामी में भाग लेना चाहते हैं, वे दिनांक 29 अप्रैल 2025 को दोपहर 12:00 बजे तहसील सभागार में उपस्थित होकर नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं।
उप जिलाधिकारी खेरागढ़ ने यह भी जानकारी दी है कि वाहन पार्किंग ठेका की नीलामी से संबंधित नियम, शर्तें और अन्य आवश्यक जानकारी किसी भी कार्य दिवस में तहसील खेरागढ़ के नायब नाजिर कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर प्राप्त की जा सकती है।