हरीपर्वत ,शाहगंज में 6-6 बीघा में बनाई थी अनाधिकृत कॉलोनी
अवैध भूखंडों को काटकर कॉलोनी में सड़क , बाउंड्रीवॉल, गेट का निर्माण किया गया था।
आगरा। एड़ीए के प्रवर्तन दल ने गुरुवार को हरीपर्वत द्वितीय और शाहगंज वार्ड 6-6 बीघा में बनाई जा रही दो अबैध कॉलोनी को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया है।
हरीपर्वत वार्ड द्वितीय मे अशोक कुमार वर्मा वा हेम सिंह द्वारा खसरा संख्या 23, 24 व 26 मौजा रुनकता कीठम झील के पास लगभग 6 बीघा में विकसित किया जा रही थी। जिसमे अवैध भूखंडों को काटकर कॉलोनी में सड़क , बाउंड्रीवॉल, गेट का निर्माण किया गया था। प्राधिकरण की टीम ने इस अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया है।
एक अन्य कार्यवाही में शाहगंज वार्ड के अन्तर्गत विकासकर्ता जावेद उस्मानी द्वारा नई आबादी, मौजा नगला बसुआ, शाहगंज वार्ड, आगरा पर लगभग 6000 वर्गगज क्षेत्र में प्लॉटिंग का कार्य करते हुये विकसित की जा रही थी। इस अनाधिकृत कॉलोनी को प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा सचल दस्ता एवं जे०सी०बी० की सहायता से उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की धारा-27 के अन्तर्गत ध्वस्त कर दिया गया है।