वर्षा के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आकर छत गिरी, जनहानि से बचाव

Jagannath Prasad
1 Min Read

आगरा (फतेहपुर सीकरी)। मोहल्ला गौरापाड़ा में आज सुबह करीब 4:00 बजे भारी वर्षा के दौरान आकाशीय बिजली की गर्जना के चलते एक मकान की छत भरभरा कर गिर गई। इस घटना में कमरे में रखा फर्नीचर और घरेलू सामान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन जनहानि से बचाव हुआ।

गृहस्वामी अंसार पुत्र हाजी सत्तार ने बताया कि सुबह 4:00 बजे के करीब आकाशीय बिजली की गरज के साथ उनकी छत तेज धमाके के साथ ढह गई। सौभाग्यवश, कमरे में कोई व्यक्ति सोया हुआ नहीं था, वरना जनहानि भी हो सकती थी। छत के मलबे में सोफा, बेड और अन्य घरेलू सामान दबकर पूरी तरह नष्ट हो गया। पीड़ित गृहस्वामी ने प्रशासन से देवीय आपदा कोष से मदद की गुहार लगाई है।

See also  Agra : हाइवे पर डंफर ने वृद्ध को रौंदा, मौके पर हुई मौत
See also  प्रतापगढ़ में एक ही परिवार के 3 लोगों की रहस्यमयी मौत! 5 महीने का मासूम ज़िंदा बचा
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement