अयोध्या: आज से 41 दिवसीय रामलला महोत्सव की भव्य शुरुआत, 56 भोग और जयपुरिया रजाई अर्पित

Manisha singh
3 Min Read
अयोध्या: आज से 41 दिवसीय रामलला महोत्सव की भव्य शुरुआत, 56 भोग और जयपुरिया रजाई अर्पित

अयोध्या: अयोध्या में आज से रामलला महोत्सव की भव्य शुरुआत हो रही है, जो पूरे 41 दिनों तक चलेगा. एक वर्ष पूर्व, 22 जनवरी 2024 को, श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई थी. इस पावन अवसर पर राम मंदिर ट्रस्ट ने 11 जनवरी को तिथि के अनुसार भव्य आयोजन किया था, और अब, आज से वार्षिक महोत्सव का शुभारंभ हो रहा है.

महोत्सव का शुभारंभ- 56 भोग और जयपुरिया रजाई 

महोत्सव का शुभारंभ बुधवार को रामलला को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग अर्पित करने और उन्हें विशेष रूप से तैयार की गई जयपुरिया रजाई ओढ़ाने के साथ होगा. इसके अतिरिक्त, रामलला को 108 किलो की विशाल पुष्पमाला भी पहनाई जाएगी. यह अवसर श्रद्धालुओं के लिए अपार धार्मिक आस्था और भक्ति भाव से परिपूर्ण होगा.

See also  आगरा के इस कारोबारी पर नौ करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, तीन कंपनियों से जुड़ा मामला

शोभायात्रा और धर्मध्वजा पूजन 

राम सत्संग भवन में भव्य धर्मध्वजा पूजन और रामरक्षा स्तोत्र पाठ का शुभारंभ किया जाएगा. इससे पहले, मणिराम दास छावनी से एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें रामलला और बजरंगबली की पालकी विशेष आकर्षण का केंद्र होगी. इस शोभायात्रा के दौरान, भक्त भजन-कीर्तन गाते हुए राम नाम का संकीर्तन करेंगे और भाव-विभोर हो उठेंगे.

प्रमुख संतों की उपस्थिति 

रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास के उत्तराधिकारी महंत कमलनयनदास भी इस शोभायात्रा में शामिल होंगे. शोभायात्रा छावनी के मुख्य आगार से शुरू होकर रामायण सत्संग भवन पहुंचेगी, जहाँ संतों और भक्तों के लिए विशेष भंडारे का आयोजन किया गया है.

See also  पीसीएस परीक्षा की तैयारी को लेकर मण्डलायुक्त ने ली बैठक, सर्दी से बचाव हेतु इंतजाम व कम्बल वितरण के संबंध में दिये निर्देश

रामरक्षा यंत्र पूजन और वितरण 

इस महोत्सव के दौरान, चांदी से निर्मित रामरक्षा यंत्र का विशेष पूजन किया जाएगा, जिसे भक्तगण प्रसाद के रूप में प्राप्त कर सकेंगे. पूरे आयोजन के दौरान प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान और प्रवचन आयोजित किए जाएंगे.

रामरक्षा स्तोत्र पाठ का विशेष आयोजन

महोत्सव के पहले दिन, 251 आचार्य मिलकर रामरक्षा स्तोत्र का सामूहिक पाठ करेंगे, और अगले 40 दिनों तक 51 आचार्य प्रतिदिन इस पाठ को जारी रखेंगे. इंदौर के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित सुधीर व्यास द्वारा संगीतमय भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा, जो भक्तों को भक्ति रस में डुबो देगा.

कारसेवकों को श्रद्धांजलि

राम सत्संग भवन में उन वीर कारसेवकों को भी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी, जिन्होंने राम जन्मभूमि आंदोलन में अपना बलिदान दिया था.

See also  रायभा टोल कर्मियों पर ट्रक चालक से मारपीट का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

विशेष भेंट और धार्मिक आयोजन 

महोत्सव के अंतर्गत, रामलला, बजरंगबली, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और महंत नृत्यगोपालदास को विशेष रूप से राम यंत्रम भेंट किया जाएगा, जिसे ज्योतिषीय दृष्टि से शुभ और आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर माना जाता है.

श्रद्धालुओं में उत्साह

अयोध्या में इस भव्य आयोजन से श्रद्धालुओं में उत्साह और भक्ति का माहौल बना हुआ है. बड़ी संख्या में भक्त मंदिर पहुँच रहे हैं और रामलला के प्रथम पाटोत्सव में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं.

See also  ग्रामीणों ने 15 किलो की माला पहनाकर थाना अध्यक्ष की विदाई दी, उमड़ा जन सैलाब
Share This Article
Follow:
Granddaughter of a Freedom Fighter, Kriya Yoga Practitioner, follow me on X @ManiYogini for Indic History and Political insights.
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement