जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी, के जयकारों से गूंजा अयोध्या कुंज 

Faizan Khan
2 Min Read

आगरा। श्री कृष्ण जन्मोत्सव में पूरा राम मंदिर परिसर सुगन्धित पुष्पों एवं सुंदर रोशनी से अपनी अनुपम छटा बिखेर रहा था। मन्दिर के गर्भगृह में राम दरबार की आलोकिक छवि देखते ही बनती थी, भगवान श्री राम और माता सीता के मनमोहक स्वरूप देख कर ऐसा महसूस होता था जैसे कि अपनी आंखों ने पलकें झपकना ही बंद कर दिया हो। अयोध्या नाथ श्री राम मन्दिर में अपने आराध्य के दर्शनो के लिए भक्तों का जन-सैलाब उमड़ रहा था, चारों दिशाएं जय श्री राम, जय श्री कृष्णा के उद्घोषों से गुंजायमान हो रही थी।

श्री कृष्ण जन्मोत्सव के स्टेज शो कार्यक्रम में वृंदावन के कलाकारों ने भजन संध्या एवं सुंदर-सुंदर झांकियां प्रस्तुत कर सभी भक्तों की खूब तालियां बटोरीं। रात्रि के 12 बजे जैसे ही घड़ी की दोनों सुइयों का आपस में मिलन हुआ नन्द के आनंद भये जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की जयकारों के साथ अयोध्या नाथ श्री राम मंदिर क्षेत्र घंटों ओर घड़ियालों से गुंजायमान हो उठा। सभी भक्तों ने बड़ी श्रद्धाभाव से भगवान श्री कृष्ण का दूध दही घी शहद व शक्कर से अभिषेक एवं आरती कर कान्हा का अवतरण दिवस बहुत धूम धाम से मनाया‌।

See also  मैथिल ब्राह्मण समाज की राजनीतिक जागरूकता की दिशा में अहम कदम, विराट महासम्मेलन में उठी नई आवाज

जन्माष्टमी महोत्सव में सभी अयोध्या कुंज वासियों सहित पवन शास्त्री महन्त, गिर्राज किशोर अग्रवाल अध्यक्ष, महेश कुशवाहा सचिव, पवन गोयल कोषाध्यक्ष, मनोज नोतनानी मीडिया प्रभारी, अमित बंसल, मूल चन्द्र शर्मा, दीपक गहराना, जितेन्द्र दिक्षित, शिव राम सिंह चाहर, सुरेश चंद्र शर्मा, चेत सिंह ठाकुर,सुरेन्द्र सिंघल, आशीष शर्मा,चतुर्वेदी कुशवाहा, मूल चन्द्र शर्मा, दीप चन्दा शर्मा, गोविंद सिंह फोजदार आदि उपस्थित रहे।

See also  'कुंवारे' सरकारी कर्मचारी की अनोखी फरियाद! 46 की उम्र में लगाई शादी की अर्जी, सरकार से मांगी 'दुल्हन'!
TAGGED:
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement