आगरा: आगरा शमसाबाद मार्ग पर स्थित ग्राम श्यामों के उप स्वास्थ्य केंद्र के रास्ते की हालत बेहद खराब है, जिसमें गंदगी भरी पड़ी है, जिससे बहुत बदबू आती है, और लोगों को मुख पर कपड़ा लगा कर निकलना पड़ता है। मरीजों और स्वास्थ्य कर्मचारियों को टंकी मोहल्ला से उप स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचने में कठिनाइयाँ आ रही हैं। कई बार महिला कर्मियों की स्कूटी भी फिसल चुकी है, जिससे घायलियां भी हो गई हैं।
दूसरी ओर, कुछ वर्षों पहले इस स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों की लाइन लगी रहती थी, जिसमें लोधई, गुतिला, बजहेरा, घड़ी सोना, बृह्मनगर, अकबरपुर, पवावली आदि गांवों के मरीज आते थे। लेकिन अब हालात इस प्रकार हैं कि पूरे दिन में केंद्र पर एक या दो ही मरीज ही देखे जा सकते हैं। रात्रि में कोई भी आपातकालीन सेवा इस केंद्र पर उपलब्ध नहीं है। इस क्षेत्र में कोई भी आपातकालीन सुविधा नहीं होने के बावजूद, केंद्र सरकार और राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष महत्व देते हैं। फिर भी, इस केंद्र पर किसी भी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन का ध्यान नहीं है।
राष्ट्रीय दिव्यांग संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय सिंह लोधी (समाजसेवी) ने जिलाधिकारी से तुरंत इस उप स्वास्थ्य केंद्र के रास्ते को सुधारने, केंद्र के अंदर की गंदगी को साफ करने, सभी आपातकालीन सुविधाओं को उपलब्ध करने, और रात्रि को भी स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाने की मांग की है। वह चेतावनी भी दी है कि अगर इस पर तुरंत ध्यान नहीं दिया गया तो क्षेत्रीय जनता को आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा, और इसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।