आगरा। शनिवार को आगरा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ़ बागेश्वर बाबा का प्रस्तावित कार्यक्रम अचानक स्थगित कर दिया गया। बाबा के दर्शन के लिए उमड़ी भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने अव्यवस्था की आशंका जताते हुए कार्यक्रम निरस्त करने का निर्णय लिया।
कार्यक्रम का आयोजन भाजपा नेता एवं प्रमुख व्यवसायी पुष्कल गुप्ता के संयोजकत्व में होना था। पहले यह तारागढ़ मैदान में निर्धारित था, लेकिन मौसम की स्थिति को देखते हुए आयोजन स्थल बदलकर फतेहाबाद रोड स्थित राज देवम ग्राउंड कर दिया गया था।जानकारी के अनुसार, बाबा की आगवानी होटल रमाडा प्लाजा पर तय थी। जैसे ही खबर फैली, हजारों श्रद्धालुओं का वहां जमावड़ा लग गया। भीड़ लगातार बढ़ती रही और संख्या 20 हजार तक पहुंच गई, जबकि प्रशासन से केवल पाँच हजार लोगों की अनुमति ली गई थी।स्थिति बिगड़ने से पहले ही पुलिस-प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए कार्यक्रम स्थगित करवा दिया। आयोजक पुष्कल गुप्ता को भी निर्णय से अवगत करा दिया गया। कार्यक्रम स्थगित होने की सूचना स्वयं बागेश्वर बाबा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी साझा की।अचानक कार्यक्रम रद्द होने से बाबा के दर्शन को उत्सुक श्रद्धालुओं में मायूसी देखने को मिली।
