(कोमल सोलंकी)
मथुरा। सिद्धपीठ श्री बागेश्वर धाम ग्राम गढ़ा जिला छतरपुर मध्य प्रदेश के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सनातनी हिन्दुओं को एकजुट करने का संकल्प लेकर सनातनी हिन्दू एकता पद यात्रा का शुभारम्भ सात नवम्बर से मां आद्या कात्यायनी मंदिर छतरपुर दिल्ली में पूजन अर्चना कर करेंगे । बागेश्वर धाम शिष्य मंडल के सदस्य लोगों को घर घर जाकर चावल देकर इस यात्रा के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।
बागेश्वर धाम शिष्य मंडल के सदस्य राजेन सिंह चौहान, आनंद पाठक, देवपाल सिंह, बुन्देला, प्रेम लाल राजपूत एवं बाल किशन शिवहरे, आइडी शर्मा ने मां कात्यायनी के चरणों में पदयात्रा को सफल बनाने के लिए प्रार्थना कर सभी को पीले चावल देकर आमंत्रित किया। सभी शहर कस्बों गांवों में घर घर जाकर वृन्दावन धाम पहुंचे।
बागेश्वर धाम शिष्य मंडल के सदस्य राजेन सिंह चौहान ने दैनिक अग्र भारत समाचार पत्र मथुरा के मीडिया प्रभारी से बातचीत करते हुए बताया कि सनातनी हिंदू एकता पदयात्रा का एक ही उद्देश्य है कि गौ माता को राष्ट्रमाता बनाना है। भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है। यमुना मैया को स्वच्छ बनाना है। छुआछूत की करो विदाई हम सब हिंदू भाई भाई। यही सनातनी हिंदू पदयात्रा का उद्देश्य है। मथुरा में शिव सिंह पहलवान, सुभाष पहलवान, कोमल सोलंकी, सोनू फौजी, रमेश चंद फौजी , डॉ. छज्जन सिंह, करतार, योगेश, शिवदान सिंह, अमित ठाकुर, शिवराज सिंह, लव सोलंकी, कुश सोलंकी आदि ने बागेश्वर धाम शिष्य मंडल के सदस्यों का स्वागत किया।

