आगरा, उत्तर प्रदेश। आगरा जिले के बाह क्षेत्र स्थित जैतपुर कस्बा के मोहल्ला तलैया की निवासी वैष्णवी यादव ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय नेशनल मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) अपने नाम किया है। उनकी इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र का गौरव बढ़ा है।
कठिन संघर्ष के बाद स्वर्ण पदक
वैष्णवी, नीरज यादव की पुत्री हैं। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर से आए प्रतिभागियों के बीच वैष्णवी ने लगातार तीन दिन तक जबरदस्त फाइट करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। यह जीत उनकी कड़ी मेहनत, लगन और मार्शल आर्ट्स के प्रति उनके जुनून का परिणाम है।
कोच और परिवार का अहम योगदान
वैष्णवी की इस शानदार उपलब्धि के पीछे उनके डायरेक्टर विष्णु शर्मा और कोच सूरज भास्कर का विशेष योगदान रहा। दोनों कोचों ने वैष्णवी को इस बड़ी प्रतियोगिता के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार करने में अहम भूमिका निभाई।

अपनी जीत का श्रेय अपने कोच, परिवार और कठिन परिश्रम को देते हुए वैष्णवी ने कहा, “हर मुकाबला चुनौतीपूर्ण था, लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी। कोच सर की गाइडेंस और परिवार का साथ मेरे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा रहा।”
युवाओं के लिए बनी मिसाल

प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर वैष्णवी ने न केवल अपने राज्य का नाम रोशन किया है, बल्कि आने वाले युवाओं, विशेषकर लड़कियों के लिए भी एक मिसाल पेश की है। उनकी यह सफलता दर्शाती है कि कड़ी मेहनत और सही मार्गदर्शन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
आज होगा भव्य सम्मान समारोह
वैष्णवी की इस ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष्य में, कल शाम 4:00 बजे कस्बा बाह में एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस दौरान वैष्णवी यादव के सम्मान में एक भव्य यात्रा भी निकाली जाएगी, जिसमें क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति और आम जनता शामिल होकर उनकी इस उपलब्धि का जश्न मनाएंगे।

