आगरा में कई सालों से रह रहे थे बांग्लादेशी, आईबी और आगरा पुलिस ने पकड़ा

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

आगरा । खुफिया एजेंसी की सूचना पर आगरा पुलिस ने थाना सिकंदरा क्षेत्र में छापा मारकर गिरफ्तार किया है । थाना सिकंदरा क्षेत्र के आवास विकास सेक्टर 14 स्थित खाली जमीन पर झुग्गी झोपड़ी डालकर ये लोग कई सालों से रहा रहे थे। आईबी और आगरा पुलिस की सयुंक्त कारवाही में कुल 32 बांग्लादेशी को पकड़ा है जिसमें 15 पुरुष, 13 महिलाओं, 12 बच्चे शामिल हैं।

देर रात हुई कारवाही
आवास विकास सेक्टर 14 में खली जमीन पर झुग्गी झोंपड़ी में कई सालों से लोग रह रहे थे. सभी कबाड़ी का काम करते हैं। वो आसपास के क्षेत्र से कबाड़ा इकठा कर यहाँ लेकर बेचते हैं. शनिवार मध्य रात्रि लगभग 1.45 पर आईबी और आगरा पुलिस में छापा मारा। आई बी के पास इन बांग्लादेशियों के यहाँ रहने की जानकारी थी। मौके से 15 पुरुष, 13 महिलाओं, 12 बच्चों को पकड़ा गया हैं।

See also  भाजपा नेता गायब! 2 दिन बाद रहस्य हुआ उजागर, जानिए क्या हुआ?

बांग्लादेशियों के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और वीजा भी मिले

पुलिस ने जब इनसे पूछताछ और छानबीन की तो कुछ बांग्लादेशियों के पास से आधार कार्ड, पैन कार्ड और वीजा भी बरामद हुए हैं। पुलिस छानबीन करने में लगी हुई है की कैसे इन लोगों ने ये दस्तावेज बनवाये हैं। अभी तक की जानकारी में पता चला है की ये सभी लोग बंगाल बॉर्डर पार करके बिहार के रास्ते से भारत में आए हैं। बिहार से आने के दौरान ठेकेदार ने हर एक व्यक्ति को बॉर्डर पार करवाने के लिए 20000 रुपये लिए हैं।

घरों पर बिजली मीटर से लेकर डीटीएच कनेक्शन तक
ज़्यदातर झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे इन लोगों के बाकायदा बिजली मीटर और डिश के कनेक्शन लगे हुए हैं। यह लोग मजदूरी कर रहे थे पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।

See also  UP: कार में मिला जला हुआ शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

ये रहे शामिल
टीम डीसीपी सिटी की सर्विलांस टीम, इंस्पेक्टर सिकंदरा आनंद शाही, इंस्पेक्टर जगदीशपुरा देवेंद्र पांडे, इंस्पेक्टर हरी पर्वत अरविंद कुमार शामिल रहे।

See also  एडीए: रकाबगंज वार्ड में मुख्यमंत्री और उपाध्यक्ष के आदेश हुए बेसर, जेई की सरपस्ति में चक्कीपाट बन रहा है अवैध कमर्शियल कॉम्प्लेक्स
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment