बरेली: दबंगों ने रोकी अनुसूचित जाति की बेटियों की बरात, पुलिस के पहरे में हुईं शादी की रस्में

Rajesh kumar
1 Min Read

बरेली: सिरौली थाना क्षेत्र के ग्राम गिरधरपुर में अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति के घर दो बेटियों की बरात चढ़ने को लेकर दबंगों ने विरोध जताया। बरात में बजे गाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया, जिसके चलते बरात को रोक दिया गया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद बरात आगे बढ़ सकी और शादी की रस्में पूरी हुईं।

क्या हुआ?

गिरधरपुर गांव के नरेश सागर की दो बेटियों की शादी थी। बड़ी बेटी की बरात गुरुवार को और छोटी बेटी की बरात शुक्रवार को आनी थी। बरात में बजे एक गाने को लेकर गांव के सवर्ण बिरादरी के कुछ लोगों ने आपत्ति जताई और बरात को रोक दिया। दोनों पक्षों में नोकझोंक हुई।

See also  UP: पति पति में मामूली कहासुनी तो पत्नी ने खोया धैर्य; लोहे की रोड से पति की तोड़ी टांग

पुलिस ने किया हस्तक्षेप

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाया। पुलिस की मौजूदगी में बरात आगे बढ़ी और शादी की रस्में पूरी हुईं।

पुलिस का कहना

सिरौली थाना के प्रभारी निरीक्षक प्रयागराज सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया। अब गांव में शांति का माहौल है।

See also  नवागंतुक पुलिस अधीक्षक ने किया पदभार ग्रहण
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement