पिनाहट। दो वर्ष पूर्व चोरी की गई भैंस के मुकदमे में वांछित चल रहे अभियुक्त को बासौनी पुलिस ने पड़कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना बासौनी क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की भैंस को थाना चित्राहाट क्षेत्र के गांव रानी का कुआं नौगांव का हार निवासी भूरा खान उर्फ फकीर पुत्र आसिफ अली भैंस चोरी कर ले गया था। उक्त प्रकरण में भूरा खान उर्फ़ फकीर के खिलाफ थाना बासौनी में मुकदमा अपराध संख्या 73/21 धारा 379 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसमें अभियुक्त भूरा खान पिछले कई से सालो से फरार चल रहा था। पुलिस ने फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।