भाजपा सरकार में हो रहा है प्राचीन देवालयों का सान्दर्यीकरण व जीर्णोद्धार: जयवीर सिंह

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

फ़िरोज़ाबाद (सिरसागंज) : उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने सिरसागंज क्षेत्र ग्राम बैजुआ और रूरिया में 11.50 करोड़ की पर्यटन विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। मंत्री जयवीर सिंह ने रूद्राणी माता के मंदिर पर दर्शन कर पूजा अर्चना भी की।

मंत्री जयवीर सिंह ने कहा: जनपद के दर्जन भर मंदिरों में सौदर्यीकरण व जीर्णोद्धार का कार्य कराया जा रहा है। प्रदेश और केन्द्र सरकार की अनेकों योजनाओं का लाभ आमजन को मिल रहा है। धार्मिक और ऐतिहासिक पर्यटन ने यूपी के विकास को तेजी से आगे बढ़ाया है।

See also  Mainpuri News: अवैध निर्माण पर गरजा महाबली, दर्जनों दुकानें हुईं धराशाई

उन्होंने कहा पर्यटन विभाग द्वारा जिन कार्यों का शिलान्यास किया जा रहा है, उन कार्यों के पूर्ण होने की तिथि भी तय कर ली जाती है।
पर्यटन विभाग के अधिकांश कार्य 9 माह में पूर्ण कराने की व्यवस्था की गई है।

आज पर्यटन मंत्री ने जिन योजनाओं का शिलान्यास किया, उनमें शामिल हैं:

  • 1.53 करोड़ की लागत से होने वाले बैजुआ शिव मंदिर

  • 2.77 करोड़ से रूद्राणी मंदिर रूरिया

  • 3.87 करोड़ की लागत से होने वाले श्री राम मंदिर ईको पर्यटन विकास रूरिया

  • 2.20 करोड़ की लागत से मुरली मनोहर शाला नगला खंगर

  • 1.12 करोड़ की लागत से भदान बाला जी मंदिरों में बनने वाले भव्य प्रवेश द्वार, स्तंभ, मल्टीपर्पज हाॅल, पार्क, पर्यटक सुविधाओं आदि

कार्यक्रम का संचालन धर्मवीर राही, मुकेश मणिकांचन ने किया। इस अवसर पर ब्लाॅक प्रमुख कमलेश राजपूत, पूर्व प्रधान बैजुआ राजवीर सिंह, सर्वेश भदौरिया, विजय तोमर, बलवीर सिंह तोमर, सर्वेश तोमर, सुनील सिकरवार प्रधान, बबलू तोमर प्रधान, कुशल सिंह सिकरवार, भगवान सिंह राजपूत प्रधान, चरन सिंह राजपूत प्रधान, सुरेन्द्र यादव प्रधान, पूर्व प्रधान दीपक सिंह, मण्डल अध्यक्ष अजीत राजपूत, पंकज राजपूत, वीरू धाकरे, मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा पं. बिन्दु शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।

See also  Mainpuri News: अवैध निर्माण पर गरजा महाबली, दर्जनों दुकानें हुईं धराशाई
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment