भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत जमकर सियासी निशाने साधे
मुजफ्फरनगर। किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है। बीते मंगलवार को धरने में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत आए और उन्होंने जमकर सियासी निशाने साधे। वहीं इस दौरान उन्होंने मोहन भागवत के बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
ये भी पढें .... सीएम योगी पर राहुल गांधी की टिप्पणी ओछी और निंदनीय राजनीति का प्रतीक: भूपेंद्र सिंह चौधरी
ये भी पढें …. मैं पिछड़ा हूं इस कारण मेरे खिलाफ एफआईआर, साधु-संतों पर कोई एक्शन नहीं लिया यूपी सरकार ने : मौर्य
राकेश टिकैत ने कहा कि देश की जनता अभी समझ रही है, लेकिन यह तो पिछले कई सालों से यही काम कर रहे हैं। ये कई सालों से आपस में लड़ाने का काम कर रहे हैं। टिकैत ने कहा मोहन भागवत की बात पूरा देश सुनता है लेकिन अब वो ही अपने बयान को लेकर विवादों में हैं। उन्होंने कहा कि जिस देश का राजा ऐसा हो, जो देश में दंगा कराना चाहता हो जाति और धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाना चाहता हो तो उस देश का क्या होगा।
ये भी पढें .... UP में पुलिसवालों पर फेसबुक-इंस्टाग्राम पर पाबन्दी, जान लें पुलिसकर्मी नई पॉलिसी
ये भी पढें .... UP News: प्रेमी को पुराने दोस्त के साथ मिलकर मार डाला
राकेश टिकैत ने कहा कि ये चाह रहे हैं कि देश की जनता आपस में लड़े। देश में दंगे हों।। नागपुर से लेकर दिल्ली तक ये एक ही गैंग हैं इनका। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी द्वारा सीएम योगी को लेकर दिए गए बयान पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि 2023 में ये एक दूसरे में धार्मिक झगड़े कराएंगे। इसलिए 2023 में बच के रहना।
ये भी पढें …. यूपी सरकार ने बिना छुट्टी के गायब रहने वाले आईएएस अभिषेक सिंह को सस्पेंड किया
ये भी पढें .... राजधानी लखनऊ का नाम बदलने की फिर उठी मांग, भाजपा सांसद ने पीएम मोदी, अमित शाह व सीएम योगी को लिखा पत्र
वहीं इस दौरान भाजपा पर हमलावर होते हुए टिकैत ने कहा कि ये कई सालों से आपस में लड़ाने का काम कर रहे हैं। यह चाह रहे हैं कि देश की जनता आपस में लड़े। पहले उन्होंने कहा कि 15 लाख रुपए देंगे। मगर ये 5 किलो गेहूं पर ले आए। फिर ये गेहूं भी कभी 3 महीने देंगे तो कभी 6 महीनें देंगे। अब जनता 15 लाख भूल गई।
ये भी पढें …. इधर पीएम आवास योजना की किस्त खाते में आई उधर प्रेमी संग फरार हो गईं पत्नियां
ये भी पढें …. मैनपुरी : युवती के साथ कमरे में मिला यूपी 112 में तैनात सिपाही, टीम के साथ पहुंच गए सीओ, दरवाजा खुलवाया फिर जो हुआ..
भारतीय किसान यूनियन के अनिश्चितकालीन धरने को रालोद विधायकों ने समर्थन दिया। हजारों समर्थकों के साथ जीआईसी मैदान पहुंचे रालोद विधायकों ने कहा कि किसान के अधिकारों की लड़ाई में वह भारतीय किसान यूनियन के साथ हैं। मंगलवार को रालोद कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में गन्ना मूल्य घोषित करने, बकाया भुगतान और आवारा पशुओं से निजात की मांग को लेकर धरना दिया था।
ये भी पढें …. आगरा में कई सालों से रह रहे थे बांग्लादेशी, आईबी और आगरा पुलिस ने पकड़ा
ये भी पढें .... मिस्ड कॉल से हुआ दोनों में प्यार, 8 साल तक चला प्रेम, फिर एक दिन प्रेमिका ने प्रेमी को बुलाया घर और…..