घिरोर ( मैनपुरी )भाकियू लोकशक्ति के कार्यकर्ताओं ने व्यापार मंडल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में किसानो की पांच समस्याओं को लेकर एसडीएम प्रसून कश्यप को ज्ञापन सौंपा है।
घिरोर तहसील में मंगलवार को भाकियू लोक शक्ति के जिला अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक पहुंचे कार्यकर्ताओं ने पांच सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम प्रसून कश्यप को देते हुए बताया कि किसानो की मक्का की फसल खेतों से कट गई है। जिसे सुखाने के लिए किसानों के पास कोई स्थान नहीं है शासन प्रशासन से मांग है कि मक्का सूखने के लिए मंडी परिसर में व्यवस्था की जाए। वही ग्राम पंचायतों में मच्छरों की संख्या बढ़ती देखते हुए दवा का छिड़काव किया जाए जिससे बीमारियां न फेल पाए। साथ ही जिन 2 गांव में वर्षा होने के कारण सड़के या गलियों में जलभराव होने के कारण आवागमन में समस्या आ रही है।
जल निकासी की व्यवस्था की जाएं। व तहसील परिसर में किसानो के लिए । शौचालय व पानी पीने की व्यवस्था नहीं है। वाटर कूलर की व्यवस्था के साथ परिसर में बने शोपीस पड़े शौचालय चालू करवाएं जाए। वही देखा जाए तो कृषि रक्षा इकाई पर बिजली पेय जल की कोई व्यवस्था नहीं जिससे किसानों को काफी समस्याएं होती है। व्यवस्था कराई जाएं। जिससे किसानों को बिजली पेय जल मिल सके। इस अवसर भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति संजय शर्मा जिलाध्यक्ष, बसंत चौहान जिला उपाध्यक्ष,दुष्यंत मिश्रा जिला सह प्रभारी, विनय जिला महासचिव , अजय जिलामंत्री,सुरजीत जिला सचिव, राजीव तहसील प्रभारी, अंकित शर्मा, जिला उपाध्यक्ष, शेखर जिला सचिव, अंकित शाक्य जिला महासचिव, पुष्पेंद्र तहसील अध्यक्ष, दर्जनों किसान मौजूद थे।