शिवम गर्ग
घिरोर / मैनपुरी । भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक तहसील के पदाधिकारियों ने प्रदेश सचिव पुष्पेन्द्र यदाव की अध्यक्षता में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें तहसील के पत्रकारो को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
क़स्बा घिरोर स्थित एक गार्डन में पत्रकारो का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव पुष्पेन्द्र यादव ने कहा कि मीडिया एक लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। जो स्वतंत्र एव निष्पक्ष होना आवश्यक है। मीडिया समाज का दर्पण है। जो असहाय,दवे लोगो की वात रखकर शासन से लेकर सरकार तक पहुँचाने का काम करता हैं।
Mainpuri: तहसील के शौचालय में पानी की व्यवस्था न होने से गंदगी,वकीलों ने किया प्रदर्शन
ग्राम प्रधान आराम सिंह ने कहा कि निडर, निष्पक्ष पत्रकार लोगों को हर पहलू से खबर को ढूढकर लाता है। जिससे लोगों को न्याय मिलता है। और शासन से संचालित योजनाओं को लोगों तक पहुचाने का काम करता है। विना लोभ लालच और सैलरी का काम करने का काम चौथा स्तंभ करता है।
Mainpuri News: अवैध निर्माण पर गरजा महाबली, दर्जनों दुकानें हुईं धराशाई
इस अवसर पर मीडिया कर्मियों ने कहा कि किसान और दबे असहाय लोगो का यूनियन के द्वारा कार्य करने पर जहां मीडिया के लोगो की आवश्यकता होने पर पूर्ण सहयोग किया जायेगा। इस अबसर पर मंजीत सिंह,डॉक्टर गंगा सिंह,अमित भदोरिया, अविन चौहान, आकाश सक्सेना, प्रतीक कुमार, आदित्य चौहान, रणविजय चौहान, अंशू चौहान, रितिक रावत, शिवम चौहान, अभिषेक चौहान, वसंत कुमार आदि लोग मौजूद थे।