नव वर्ष पर गल्ला मंडी समिति द्वारा किया गया भंडारे का आयोजन
मंडी समिति व्यापारियों द्वारा बाबा श्याम का पूजन कर लगाया भोग
घिरोर,
नव वर्ष के उपलक्ष में कस्बे की कर लोड स्टेट मंडी में फूड ग्रेन संगठन के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें खाटू श्याम जी को भोग लगाने के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। किसान , व्यापारी और कर्मचारियों ने भंडारे का आनंद लिया ।
इस अवसर पर अखिलेश गुप्ता, सोनू जैन, मोनू जैन, प्रमोद यादव, हरिओम गुप्ता, अवधेश शाक्य,भोले ठाकुर, यतींद्र जैन, सुजान सिंह यादव, पवन गुप्ता, अर्चित भदौरिया रामनरेश आढ़ती आदि लोग मौजूद रहे।
