आगरा (खेरागढ़)।
कस्बा खेरागढ़ स्थित बृजधाम उदासीन आश्रम, पुल वाले हनुमान मंदिर पर अनन्त अनन्त श्री 1008 स्वामी बृजानन्द जी अवधूत की 17वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है।
यह भण्डारा शुक्रवार, 16 जनवरी 2026 को दोपहर 12 बजे से आयोजित होगा। आयोजन स्थल बृजधाम उदासीन आश्रम, पुल वाले हनुमान जी मंदिर, खेरागढ़ (आगरा) रहेगा।
कार्यक्रम के आयोजक एवं निवेदक स्वामी ज्ञानानन्द जी महाराज (डॉ. बाबा) एवं महन्त प्रकाशानन्द उदासीन हैं। आयोजकों ने क्षेत्र के समस्त श्रद्धालुओं से पुण्य लाभ अर्जित करने हेतु अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।

