आगरा: आगरा के एक निजी अस्पताल पर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर और भगवान बुद्ध का अपमान करने का गंभीर आरोप लगा है। अस्पताल ने कथित तौर पर अपनी फर्श पर ऐसी टाइल्स लगाई हैं जिन पर बाबा साहब और भगवान बुद्ध के चित्र बने हुए हैं।
अस्पताल में बवाल, पुलिस से धक्का-मुक्की
इस खबर के फैलते ही बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता और भीम आर्मी के कार्यकर्ता आक्रोशित होकर तुरंत अस्पताल पहुंच गए। वहां उन्होंने जमकर हंगामा किया, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने पहुंची पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोकझोंक और धक्का-मुक्की भी हुई।
आक्रोशित बसपा नेता और भीम आर्मी के लोग बाद में थाना पहुंच गए। बसपा नेताओं ने अस्पताल संचालक के खिलाफ तहरीर दी और पुलिस को तीन दिन के भीतर कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि तीन दिन में अस्पताल संचालक पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे एक बड़ा आंदोलन करेंगे।
एडिशनल डीसीपी का बयान
मामले पर एडिशनल डीसीपी क्राइम आदित्य कुमार ने कहा है कि “इस मामले में जो भी दोषी होगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही वह व्यक्ति गिरफ्तार होगा जिसने इस तरह की हरकत की है।”
पुलिस के साथ हुई नोकझोंक पर डीसीपी ने कहा कि “फुटेज के आधार पर उन सभी पर भी कार्रवाई होगी जिन्होंने कानून व्यवस्था को भंग करने का प्रयास किया।”
यह घटना आगरा के थाना हरि पर्वत क्षेत्र के देहली गेट इलाके की है।