खेरागढ़। थाना खेरागढ़ पुलिस ने लूट और चेन स्नैचिंग की वारदातों में सक्रिय 12 शातिर अपराधियों की पहचान उजागर कर दी है। पुलिस ने इन सभी के नाम और तस्वीरें सार्वजनिक की हैं। यह कार्रवाई बीते 10 वर्षों से अपराध जगत में सक्रिय इन बदमाशों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की गई है।
थाना खेरागढ़ पुलिस के अनुसार, इन अपराधियों ने पिछले एक दशक में खेरागढ़ और आसपास के क्षेत्रों में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस कमिश्नरेट आगरा के निर्देश पर इनका डाटा विश्लेषण कर यह सूची तैयार की गई।

सार्वजनिक किए गए अपराधियों में धीरज उर्फ छोटू, प्रवेश, दुर्गेश उर्फ राजा ठाकुर, मनोज सिंह, शिवम उर्फ लक्ष्मण, आशीष, सुभान, भूप सिंह कुशवाहा, जितेन्द्र उर्फ भोला, राजेश, संजय पहाड़िया और गब्बर सिंह शामिल हैं।

पुलिस ने इन अपराधियों की तस्वीरें जनता में जागरूकता बढ़ाने के लिए शहर के प्रमुख चौराहों, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग के रूप में लगवाई हैं। यह अभियान क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है — होर्डिंग देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है।
थाना प्रभारी मदन सिंह ने बताया कि यह सूची जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अपराधियों की पहचान आसान बनाने के लिए जारी की गई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि किसी के पास इनसे संबंधित कोई जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
पुलिस ने यह भी भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा। जनता से आग्रह किया गया है कि यदि इनमें से कोई आरोपी क्षेत्र में दिखाई दे या किसी संदिग्ध गतिविधि में शामिल हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

