मेरठ को बम से उड़ाकर किसी बड़े धमाके की मजबूत प्लानिंग थी। शनिवार शाम परीक्षितगढ़ में नहर के पास मिला हैंडग्रेनेड एक्टिव निकला। पुलिस ने देर रात बम को सुनसान क्षेत्र में डिफ्यूज किया इस दौरान बड़ा धमाका हुआ। माना जा रहा है कि यह एक्टिव बम किसी बड़ी साजिश के तहत प्लान किया गया था। जो नाकाम हुई।
परीक्षितगढ़ थाना पुलिस ने शनिवार देर रात हैंडग्रेनेड को सुनसान इलाके में डिफ्यूज किया। एचई 36 हैंडग्रेनेड को फुल चार्ज डेमूलेशन सेट लगाकर ब्लास्ट कराया गया। हैंडग्रेनेड देखने में इनएक्टिव नजर आ रहा था। लेकिन डिफ्यूज होते ही जोरदार धमाका हुआ साथ ही लाइट भी निकली। इससे साफ हो गया बम एक्टिव था। जिसे प्लानिंग के तहत लगाया गया था।
मिला था हैंडग्रेनेड
शनिवार दोपहर को नहर के पास गुजरते हुए एक युवक ने बम जैसी किसी चीज को पड़ा देखा। युवक ने अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी। नहर के पास किसी ने इलाके को उड़ाने के लिए बम लगा दिया इसकी अफवाह उड़ने लगी। तभी लोगों ने 112 नंबर पर पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बम निरोधक दस्ते की मदद से बम को कब्जे में लेकर सुरक्षित रख लिया। बम कहां से आया इसकी पुलिस जांच कर रही है।
मेरठ में नहर के पास हैंडग्रेनेड बम मिलने से हड़कंप मच गया। शनिवार दोपहर को नहर के पास गुजरते हुए एक युवक ने बम जैसी किसी चीज को पड़ा देखा। युवक ने अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी। नहर के पास किसी ने इलाके को उड़ाने के लिए बम लगा दिया इसकी अफवाह उड़ने लगी।
तभी लोगों ने 112 नंबर पर पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बम निरोधक दस्ते की मदद से बम को कब्जे में लेकर सुरक्षित रख लिया। बम कहां से आया इसकी पुलिस जांच कर रही है।
नहर किनारे मिला बम, पुलिस कब्जे में लेकर थाने में ले आई।