अग्र भारत संवाददाता ,आगरा। जनपद के कागारौल थाना क्षेत्र में साइबर/सर्विलांस टीम, साइबर काउंटर इंटेलिजेंस टीम, आबकारी विभाग एवं थाना कागारौल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नकली अंग्रेजी शराब के एक बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है। पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अपमिश्रित शराब व उपकरण बरामद किए हैं।
अपर पुलिस उपायुक्त आदित्य कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि 27 जनवरी को थाना कागारौल पुलिस टीम गश्त व चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि लालऊ पुल अकोला के पास एक बिना नंबर प्लेट की काली स्कॉर्पियो में केमिकल मिलाकर तैयार की गई नकली अंग्रेजी शराब पेटियों में भरकर सप्लाई के लिए ले जाई जा रही है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस व आबकारी टीम ने श्री राधारानी रेजिडेंसी के पास तिराहे से नरेश, उम्मेद व प्रशांत को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद सत्यप्रकाश को भी गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान नरेश पुत्र सत्यवीर सिंह व उम्मेद सिंह पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी मंगूरी रायभा थाना अछनेरा, प्रशांत पुत्र उदयवीर सिंह निवासी नगला पदी थाना न्यू आगरा तथा सत्यप्रकाश पुत्र नरोत्तम निवासी अकोला थाना कागारौल के रूप में हुई है।पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 74 पेटी अपमिश्रित शराब बरामद की है, जिसमें इम्पीरियल ब्लू ब्रांड के 3552 क्वार्टर शामिल हैं। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई गई है। इसके अलावा 50 लीटर स्प्रिट, बड़ी संख्या में खाली बोतलें, रैपर, ढक्कन तथा एक काली स्कॉर्पियो कार भी जब्त की गई है।पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे देशी शराब में केमिकल मिलाकर उसे अंग्रेजी शराब का रूप देकर फर्जी स्टीकर व रैपर लगाकर बेचते थे। यह शराब अकोला क्षेत्र में खेतों के पास बने गोदाम में तैयार की जाती थी, जहां से पुलिस ने स्प्रिट व पैकिंग सामग्री भी बरामद की है।पुलिस के अनुसार इस अवैध कारोबार में अन्य लोग भी शामिल हैं। वांछित अभियुक्तों में कृष्णा निवासी नगला कमाल थाना खेरागढ़, शिवशंकर व सौरभ पुत्रगण सत्यप्रकाश निवासी अकोला थाना कागारौल तथा धर्मवीर निवासी हूडल जिला पलवल हरियाणा शामिल हैं, जिनकी तलाश जारी है।यह कार्रवाई थाना कागारौल प्रभारी मोहित शर्मा के नेतृत्व में की गई, जिसमें आबकारी विभाग, साइबर सर्विलांस, साइबर काउंटर इंटेलिजेंस एवं थाना कागारौल पुलिस की टीम शामिल रही।
