आगरा: शहर और देहात में कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने कई थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इस फेरबदल के तहत कुछ महत्वपूर्ण थानों के प्रभारी बदले गए हैं।म
प्रमुख तबादले
पुलिस कमिश्नर के आदेश के अनुसार, ये बदलाव किए गए हैं:
हरीपर्वत थाना: यहाँ के प्रभारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी को अब सिकंदरा थाने की जिम्मेदारी दी गई है।
सिकंदरा थाना: सिकंदरा के प्रभारी नीरज शर्मा को हरीपर्वत थाने का नया प्रभारी बनाया गया है।
लोहामंडी थाना: अपराध शाखा से उत्तमचंद पटेल को लोहामंडी का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।
पिदौरा थाना: लोहामंडी के प्रभारी बृजेश गौतम को अब पिदौरा थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।