किरावली। नगर पंचायत के सभासद पद हेतु अपनी माता को चुनावी समर में उतारकर पहली बार में ही युवा भाजपा नेता तनुज सिंघल ने अपनी लोकप्रियता का जलवा बिखेर दिया है। तनुज सिंघल की माता ममता सिंघल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 278मतों के अंतर से हराकर बड़ी जीत हासिल की है।
बताया जाता है कि निवर्तमान चेयरमैन नूतन विनोद अग्रवाल के गृह वार्ड 11से भाजपा ने ममता सिंघल को प्रत्याशी बनाया जाता है। महिला मंडल की संरक्षिका के रूप में स्माजसेविका की छवि रखने वाली ममता सिंघल ने घर घर जाकर मतदाताओं से सतत संवाद किया था। उनके युवा पुत्र तनुज सिंघल की सर्वसमाज में लोकप्रियता का भी लाभ उन्हें मिला था। सजातीय वैश्य समाज के अलावा उन्हें समाज के प्रत्येक तबके का चुनाव में भरपूर समर्थन मिला था। थोड़ी देर पहले ही आए चुनाव परिणाम में ममता सिंघल की जीत का समाचार मिलते ही कस्बा क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
जीत से उत्साहित तनुज सिंघल और ममता सिंघल ने संयुक्त रूप से कहा कि बुजुर्गों के आशीर्वाद और बजरंग बली की कृपा से यह जीत हासिल हुई है। वार्ड की जनता के हित में नगर पंचायत से समन्वय बनाकर कार्य किया जाएगा। चुनावों में किए गए प्रत्येक वादे को हर हाल में पूरा किया जाएगा।
ममता सिंघल को जीत पर भाजपा नेता विधायक चौधरी बाबूलाल, डॉ रामेश्वर चौधरी, निवर्तमान चेयरमैन नूतन विनोद अग्रवाल, भाजपा प्रत्याशी प्रवीना सिंह, गुड्डू बंसल, मोटी जैन, राकेश गर्ग, योगेश बंसल, स्ंतकुमार सिंघल, मनीष सिंघल, कलुआ सिंघल, रामकुमार सिंघल, सचिन गर्ग, डॉ टीएन अग्रवाल आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।