सुल्तान आब्दी
झाँसी उत्तर प्रदेश – प्रदेश में निषाद पार्टी को पहचान दिलाने वाली समाजवादी पार्टी को को धोखा दिया निषाद पार्टी के नेता ने और समाज के लोगों को भी आरक्षण के नाम पर भारतीय जनता पार्टी से केवल अपने परिवार का भला किया. और लगातार 2017, 2019 2022, 2024 में समाज के लोगों को आगे रखकर आरक्षण की बात को दबाकर भोले भाले समाज को गुमराह किया वहीं भारतीय जनता पार्टी जो आरक्षण की बात करती थी निषाद समाज की केंद्र व राज्य में सरकार होने के बावजूद आज उन्हें मछुआ रायकवार, निषाद, केवट समाज की सूद और चिंता करने वाला नहीं है लेकिन हमें पूरा भरोसा है जीस तरीके से 2024 के लोकसभा चुनाव में रायकवार निषाद समाज पीडीए के साथ जुड़कर समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान किया व सहयोग किया इस तरह से आने वाले 2027 में रायकवार समाज पीडीए के साथ जुड़कर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में हम सहयोग प्रदान करेगा क्योंकि इस समाज को अगर कभी किसी को पहले बार भी चिंता हुई थी तो वह श्रद्धा स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव थे जिन्होंने 2004 की सरकार में 2017 आरक्षण देकर मुख्य धारा से जोड़ने का काम लेकिन 2007 की बसपा सरकार ने उनके द्वारा उसे आरक्षण पर रोक लगाई 2012 की सरकार में अखिलेश यादव जी ने भी आरक्षण के मुद्दे पर मोहर लगाई और केंद्र सरकार को भेजा लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने निषाद समाज का वोट लिया कभी उनको हक और सम्मान नहीं दिया बुंदेलखंड में पीडीए जनसंवाद यात्रा के दौरान हजारों की संख्या में समाज के लोगों के बीच में जाकर उन्हें जागरूक कर 2027 में समाजवादी पार्टी के साथ जुड़कर सरकार बनाने का आव्हान किया।