बूथ प्रबंधन को दुरुस्त करने में जुटी भाजपा

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

डॉ रामेश्वर चौधरी ने बूथों पर की समीक्षा बैठक

मनीष अग्रवाल

आगरा (किरावली)। चुनावी तैयारियों में अग्रणी भूमिका निभाने वाली सत्तारूढ़ भाजपा ने मिशन निकाय चुनाव और मिशन 2024 को फतह करने की कोशिशों को अंजाम देते हुए अपने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना शुरू कर दिया है। वरिष्ठ नेताओं को बूथों पर भेजकर बूथ प्रबंधन करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी श्रृंखला में वरिष्ठ नेता डॉ रामेश्वर चौधरी ने गांव मंडी गुड़, चौमा शाहपुर, पाली, फतेहपुर सीकरी के बूथों पर पहुंचकर पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से संवाद किया। बूथ सशक्तिकरण पर विस्तृत चर्चा करते हुए बूथ और पन्ना प्रमुख बनाने पर जोर दिया। समस्त बूथों पर तेजतर्रार युवाओं को तैनात करने, सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार और पार्टी की रीति नीतियों से अवगत कराने पर चर्चा हुई।

See also  शौचालय में ताला ,ग्रामीण खुले में शौच जाने को मजबूर

इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संसद में दिए गए अभिभाषण का भी उल्लेख हुआ। अभिभाषण में उल्लेखित बिंदुओं को आमजन के बीच प्रसारित करने के निर्देश दिए। डॉ रामेश्वर चौधरी ने कहा कि हमारे पास स्पष्ट विजन है। सबका साथ और सबका विकास के मूलमंत्र के साथ प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के हितों के लिए प्रयासरत रहता है। इसी मजबूत भरोसे के साथ हम आगामी चुनावों में विजय हासिल करेंगे।

इस मौके पर महेंद्र प्रधान, जितेंद्र सिंह, रामवीर सिंह, जय सिंह, दलवीर सिंह, सन्तोष कुमार, केदार सिंह, गजेंद्र सिंह, महेश प्रधान, मंडल अध्यक्ष मनोज सिंघल, योगेंद्र लोधी, राजेश कुशवाह, शिवदत्त सिंह, सतवीर सिंह, दशरथ राणा, लाखन राणा, ओमकान्त डागुर, महेंद्र बघेल प्रधान आदि थे।

See also  परिषदीय विद्यालयों का समय परिवर्तन की मांग, राष्ट्रवादी शिक्षक महासंघ ने सौंपा ज्ञापन
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment