- ग्रामीणों की शिकायत पर अधिकारियों को कार्रवाई के लिए कराया अवगत
मनीष अग्रवाल
आगरा (किरावली)। ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार की श्रृंखला में उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने हेतु सरकार द्वारा अपना खजाना निरंतर खोला जा रहा है। कोरोना काल की महामारी से सबक लेकर भविष्य की आवश्यकताओं के दृष्टिगत स्वास्थ्य केंद्रों को उच्चीकृत करने और नवीन स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण प्राथमिकता से कराया जा रहा है। सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर जिम्मेदार ही पलीता लगाने पर तुले हैं।
आपको बता दें कि ब्लॉक फतेहपुर सीकरी अंतर्गत तेहरा दरवाजा पर उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण प्रगति पर है। जिम्मेदार अधिकारियों की कथित मिलीभगत से निर्माण में अनियमितताएं चरम पर हैं। गांव में जब उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण शुरू हुआ तो ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, लेकिन अनियमितताएं देखकर ग्रामीणों की खुशी काफूर होने लगी। ग्रामीणों का सब्र जवाब देने लगा तो उन्होंने अपनी व्यथा से वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ रामेश्वर चौधरी को अवगत कराया। बताया जाता है कि ग्रामीणों की शिकायत का संज्ञान लेकर डॉ रामेश्वर चौधरी आज बुधवार दोपहर मौके पर पहुंचे तो हालात देखकर उनका माथा बुरी तरह ठनक गया।
घटिया ईंटें का प्रयोग और तराई के नाम पर शून्य
ग्रामीणों के साथ डॉ रामेश्वर चौधरी ने जब निर्माण सामग्री की गुणवत्ता देखी तो वह बुरी तरह बिफर पड़े। मौके पर घटिया गुणवत्ता की ईंटों का अंबार लगा था, हाथ के झटके से ही ईंट चकनाचूर होने लगी। नींव में गिट्टियों का प्रयोग भी अनियमित तरीके से हो रहा था। निर्माण के बाद तराई की स्थिति भी नगण्य मिली। डॉ रामेश्वर चौधरी ने जब कर्मियों से जानकारी मांगी तो वह बगलें झांकने लगे। इसके बाद ग्रामीणों की मौजूदगी में ही उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर अविलंब रूप से इसका संज्ञान लेकर कार्रवाई हेतु अवगत कराया। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि गुणवत्ता से समझौता हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मानकों के अनुसार जब तक कार्य संचालित नहीं होगा, कार्य संचालित नहीं होने दिया जाएगा।
इनका कहना है
उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण में अनियमितताओं की शिकायत का संज्ञान लिया जाएगा। मौके पर निरीक्षण उपरांत ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।
डॉ संजीव वर्मन-एसीएमओ
