लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का नाम बदलने की मांग एक बार फिर से उठनी शुरू हो गई है। भाजपा सांसद संगललाल गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस मुद्दे पर पत्र लिखा है।
भाजपा सांसद ने पत्र लिखकर मांग की है कि लखनऊ का नाम बदलकर लक्ष्मणपुर कर दिया जाए। सांसद ने अपने पत्र में लिखा है कि 18वीं सदी में नवाब आसफुदौला ने लखनऊ और लक्ष्मणपुर का नाम बदलकर लखनऊ रख दिया, जिसको अब बदला जाना चाहिए।
जानकारी के मुताबिक भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता ने अपने लिखे पत्र में कहा है कि त्रेता युग में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने बतौर अयोध्या नरेश लक्ष्मणजी को भेंट दिया था, उसी कारण उसका नाम लखनऊ पड़ा था। सांसद का कहना है कि देश अमृत कालखंड में प्रवेश कर चुका है तो गुलामी और विलासिता के प्रतीक लखनऊ को परिवर्तित किया जाए।
इससे पहले भी उत्तर प्रदेश में कई जिलों के नाम बदले गए हैं। साल 2017 में सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुगलसराय स्टेशन को नया नाम दिया था। केन्द्र सरकार की मंजूरी के बाद 2018 अगस्त में मुगलसराय स्टेशन को पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन नाम दिया गया था।
योगी कैबिनेट ने मुगलसराय तहसील का नाम भी बदलकर योगी पंडित दीन दयाल उपाध्याय तहसील कर दिया था। इसी तरह योगी कैबिनेट ने फैजाबाद जिले का नाम बदलकर उसको अयोध्या नाम दिया है।