सुमित गर्ग ,
खेरागढ़ – जीएसटी दरें कम होने पर कस्बे में भाजपाइयों ने बचत उत्सव मनाया। खेरागढ़ कस्बे में भाजपा नगर और देहात के कार्यकर्ताओं ने व्यापारियों और ग्राहकों से मुलाकात की। उन्होंने जीएसटी कटौती की जानकारी दी और स्वदेशी अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जीएसटी घटने से हर वर्ग को फायदा होगा। इससे अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और राजस्व भी बढ़ेगा।
कस्बे में जीएसटी रिफॉर्म के तहत भाजपाइयों ने बचत उत्सव मनाया। जिला संयोजक दिनेश गोयल के नेतृत्व में कार्यक्रम संयोजक भाजपा ओबीसी मोर्चा ब्रज क्षेत्र कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा, नगर अध्यक्ष कपिल जिंदल सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने जिला परिषद मार्केट,सब्जी मंडी, बाईपास रोड़ पर व्यापारियों और ग्राहकों से मुलाकात की। “घटी जीएसटी, मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार” के नारे लगाते हुए स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए “गर्व से कहो यह स्वदेशी है” स्टीकर लगाए।
जिला संयोजक भाजपा जिलाउपाध्यक्ष दिनेश गोयल ने लोगों से अपील की है कि जिला संयोजक ने कहा कि इससे पहले की सरकारें टैक्स बढ़ाती थीं, लेकिन पहली बार किसी सरकार ने टैक्स कम किया है। इसका सीधा फायदा इस देश के करोड़ों लोगों को होने वाला है।
कार्क्रम संयोजक भाजपा ओबीसी मोर्चा ब्रज क्षेत्र कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा ने कहा कि वे जागरूक रहें और जीएसटी में हुई कटौती का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि जीएसटी की घटी दरें कारोबार, रोजगार और आम जन की क्रय क्षमता बढ़ाएंगी, जिससे आत्मनिर्भर भारत का संकल्प साकार होगा।दरों में कटौती होने से लोगों को कम कीमत में सामान मिलेगा। इसका लाभ देश के व्यापारियों को भी होगा।
कार्यक्रम में रम्बोलाल गोयल,कल्याण सिंह राजपूत नगर महामंत्री,नवीन परमार कार्यक्रम सहसंयोजक,प्रभात जिंदल,रामबाबू राजपूत, धर्मेन्द्र वैष्णव,धर्मपाल प्रधान, देवेन्द्र सिकरवार किसान मोर्चा, डम्बर सिंह, जितेंद्र राजपूत नगर मंत्री, अनार सिंह,विजयपाल, राजकुमार राजपूत,मनीष सिकरवार,संजीव सिकरवार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।