खेरागढ़ – कस्बा खेरागढ़ में सैयां रोड़ स्थित प्राचीन देवी मन्दिर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष कपिल जिंदल की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जिलाउपाध्यक्ष रामकुमार शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन करके किया।
तिरंगा यात्रा कार्यक्रम की सफलता को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गई।
मुख्य वक्ता ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं को संगठन के प्रति दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। यह आयोजन देशभक्ति और राष्ट्रीयता की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। कहा कि भाजपा का उद्देश्य देश के प्रत्येक घर पर तिरंगा फहराकर राष्ट्रीयता की भावना को जगाना है। यह आयोजन राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश देने के लिए भी है।
कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री राहुल गोयल ने किया। इस मौके पर महामंत्री कल्याण राजपूत, मण्डल उपाध्यक्ष डम्बर राजपूत, धर्मेन्द्र वैष्णव, रक्षपाल सिकरवार, मण्डल कोषाध्यक्ष प्रभात जिन्दल, मीडिया प्रभारी सुमित गर्ग, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अरविन्द सिकरवार, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र सिकरवार, सेक्टर संयोजक श्रीकृष्ण माहौर, सुमित राजपूत, सन्दीप त्यागी, बौनाराम माहौर, अमरनाथ सभासद, यतेन्द्र प्रधान, विजय सिंह, रामबाबू राजपूत, अरुण बघेल एवं भाजपा के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।