भाकियू चढूनी ने सौंपा 10 सूत्रीय ज्ञापन, किसानों की समस्याओं का समाधान की मांग

भाकियू चढूनी ने सौंपा 10 सूत्रीय ज्ञापन, किसानों की समस्याओं का समाधान की मांग

Aditya Acharya
1 Min Read
बलदेव स्थित कार्यालय में प्रभारी खंड विकास अधिकारी (बाएं) को ज्ञापन सौंपते भाकियू चढूनी के मंडल अध्यक्ष आगरा मंडल रामवीर सिंह तोमर एवं अन्य पदाधिकारी। फोटो - अग्र भारत

मथुरा। भारतीय किसान यूनियन चढूनी के आगरा मंडल ने मंगलवार को बलदेव में प्रभारी खंड विकास अधिकारी को 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की गई।

ज्ञापन सौंपते हुए मंडल अध्यक्ष रामवीर सिंह तोमर ने कहा कि जिले में आवारा गौवंश किसानों के लिए मुसीबत बन गए हैं। किसानों की फसलों को आवारा गौवंश बर्बाद कर रहे हैं। किसानों को रात-रात भर जागकर फसलों की रखवाली करनी पड़ रही है।

तोमर ने कहा कि सरकार ने आवारा गौवंश को पकड़कर गौशालाओं में रखने का आदेश दिया है, लेकिन अधिकारी इस आदेश को धज्जियां उड़ा रहे हैं। गौशालाओं में सांडों को नहीं लिया जा रहा है, जिससे किसान परेशान हैं।

See also  फिरोजाबाद में झोंपड़ी में आग लगने से तीन मासूम बच्चों की मौत, पिता गंभीर
See also  कोचिंग संचालक पर बच्चों से छेड़छाड़ के गंभीर आरोप, पुलिस जांच में जुटी
Share This Article
Leave a comment