बांके बिहारी मंदिर में ‘VIP दर्शन’ का काला धंधा ध्वस्त: दो बाउंसर्स अरेस्ट, 7 महिला चोर भी पुलिस के शिकंजे में!

Jagannath Prasad
3 Min Read

मथुरा, उत्तर प्रदेश: विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं को भीड़ से बचाकर ‘सुलभ दर्शन’ कराने का दावा कर रहे दो बाउंसर्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन पर पैसे लेकर वीआईपी दर्शन कराने और सोशल मीडिया पर विज्ञापन करने का आरोप है। वहीं, एक अलग कार्रवाई में, मंदिर परिसर से श्रद्धालुओं का सामान चुराने वाली सात महिला चोरों को भी पुलिस ने दबोचा है।

‘माधव बाउंसर ग्रुप’ चला रहा था ठगी का गोरखधंधा

ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर प्रबंधन तक यह बात पहुंची कि ‘माधव बाउंसर ग्रुप मथुरा’ के नाम से फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन दिए जा रहे हैं, जिसमें दावा किया जा रहा था कि उनके बाउंसर ग्रुप द्वारा श्रद्धालुओं को भीड़ से बचाकर वीआईपी दर्शन करवाए जाते हैं।

See also  बहराइच बवाल: नाखून उखड़े फिर गोली मारी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

 

मंदिर प्रबंधक की ओर से थाना वृंदावन पर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। प्रभारी निरीक्षक थाना वृंदावन प्रशांत कपिल ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो बाउंसरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए बाउंसर्स की पहचान रोहित पुत्र डाल चंद्र (निवासी कोसीकलां, थाना कोसीकलां) और लक्की उर्फ छोटू पुत्र जगदीश (निवासी सौंख रोड उसपार, थाना हाईवे, मथुरा) के रूप में हुई है। इनके खिलाफ थाना वृंदावन में धारा 308(2) BNS (यह धारा संभवतः किसी त्रुटिवश लिखी गई है, आमतौर पर यह गैर-इरादतन हत्या से संबंधित होती है; प्रकरण धोखाधड़ी या मंदिर अधिनियम उल्लंघन से जुड़ा प्रतीत होता है) में एफआईआर दर्ज की गई है।

See also  संविधान दिवस पर उन्नति मानव सेवा ट्रस्ट का अनुकरणीय आयोजन: निशुल्क चिकित्सा शिविर और मेधावी छात्रों का सम्मान

मंदिर पर श्रद्धालुओं का सामान चुराने वाली 7 महिला चोर भी पकड़ी गईं

इसी बीच, श्री बांके बिहारी मंदिर में दर्शनार्थियों के पर्स और मोबाइल चोरी करने के आरोप में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने सात महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी के पर्स और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। इन सातों महिलाओं को वृंदावन स्टेशन की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते, वृंदावन से गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में भी थाना वृंदावन पर अभियोग पंजीकृत किया गया है।

 

See also  छः साल में शिकायतों का बना 12 किलो का गट्ठर, फिर नहीं मिला न्याय-चरण सिंह ने 200 से अधिक शासन प्रशासन को दिये शिकायती पत्र
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement